Relationship Tips: कहीं प्यार के साथ आत्म-सम्मान भी तो नहीं खो रहे? जानिए कब रोक देनी चाहिए चैटिंग
Relationship Tips: प्यार में सबसे बड़ी भूल तब होती है, जब आप उस दरवाजे पर लगातार दस्तक देते रहते हैं जो आपके लिए खुलने वाला ही नहीं है। यानी जब रिश्ते में एकतरफा बातचीत हो जाए तो ये सिर्फ दिल को चोट नहीं पहुंचाती, बल्कि आत्मसम्मान को भी ठेस पहुंचाती है। जहां आत्मसम्मान ही न बचे, वहां रिश्ता कभी नहीं फलता। इसलिए किसी से प्यार करें तो अपनी चाहत को भीख में न बदलें। उनके सामने प्यार के लिए गिड़गिड़ाना या अपने आत्म सम्मान को ही खत्म कर देना, आपकी सबसे बड़ी गलती बन सकती हैं। एक सच्चा रिश्ता वही होता है, जो सहज हो, ना कि सजा बन जाए। कभी-कभी चुप्पी और दूरी रिश्ते को बचाने के लिए सबसे बड़ी ताकत बन सकती है। दरअसल, जब आप किसी से प्यार करते हैं तो उससे बात करना, उसका इंतजार करना भी अच्छा लगता है। आज के दौर में टेक्स्ट या चैटिंग आम तरीका है, बातचीत का। लेकिन अगर आप सिर्फ एक तरफा मैसेज भेज रहे हैं और उनके मैसेज आने का इंतजार ही करते रहते हैं तो आपको ये समझने की जरूरत है कि इसका सही कारण क्या है। एक तरफा चैटिंग से रिश्ता और आत्मसम्मान दोनों ही नहीं बचाया जा सकता है। लेकिन अगर आपको ये पता चल जाए कि सामने वाले व्यक्ति को मैसेज करना कब बंद करना है, तो रिश्ते और साथी दोनों को एक मौका दिया जा सकता है। आइए जानते हैं कि पार्टनर या क्रश से चैट के दौरान कब मैसेज बंद करने का सही समय होता है। ध्यान खींचने के लिए खुद को न खोएं कई बार लोग इसलिए लगातार मैसेज करते हैं ताकि सामने वाले शख्स का ध्यान अपनी ओर खींच सकें। उसकी नजरों में बने रहने के लिए मैसेज पर मैसेज भेजना प्यार नहीं, आपकी बैचेनी है। अगर उनका ध्यान आप पर नहीं रहता है तो इसका मतलब है कि आपकी भावनाओं की उनकी नजर में कोई अहमियत नहीं है। ऐसे में बार-बार मैसेज करके आप उनकी नजर में और गिरने लगते हैं। इससे आपका आत्मसम्मान भी खत्म होने लगता है। इसलिए सिर्फ उनकाध्यान खींचने के लिए मैसेज करते हैं तो ये अब से बंद कर दें। जब व्यस्तता बताकर दूसरों संग समय बिताएं कई बार आप तो अपने पार्टनर को मैसेज करते रहते हैं लेकिन जब उनकी बारी आती है तो वह बिजी होने का बहाना बता देते हैं। उनके पास आपको मैसेज करने या आपसे बात करने का वक्त नहीं होता, लेकिन बाकियों के लिए समय रहता है। अगर वह दूसरों के लिए वक्त निकाल लेते हैं लेकिन आपके लिए नहीं, तो समझ जाएं कि आप उनके लिए विकल्प हैं, प्राथमिकता नहीं हैं। जब रिप्लाई आने में दिन लग जाएं जिस शख्श को आप मैसेज करते हैं, वह आपका मैसेज सीन कर लें, या आनलाइन भी रहे लेकिन आपको घंटों बाद या कभी-कभी तो कई दिनों में आपके मैसेज का रिप्लाई भेजे तो समझ जाइए कि उनके लिए आपकी कोई अहमियत नहीं है। आनलाइन रहकर भी अगर वह आपके मैसेज का रिप्लाई नहीं कर सकते तो आपको तय कर लेना चाहिए कि क्या अब भी उनको संदेश भेजना सही रहेगा। अपने जीवन की बातों में शामिल न करें जब वो अपने जीवन की बातों में आपको शामिल न करें तो समझ लीजिए कि उनका और आपका कोई कनेक्शन बना ही नहीं है।हम जिस इंसान को दिल में जगह देते हैं, उसे ज़िंदगी में भी जगह देते हैं।अगर वो अपना संसार आपसे छुपा रहे हैं तो आप उसमें शामिल ही नहीं हो सकते हैं। आपकी मौजूदगी और गैरमौजूदगी से फ़र्क न पड़े जहां आपकी परवाह न हो, वहां रुकना आत्महत्या है। जब सामने वाले शख्स को इस बात से फर्क न पड़े कि आप आनलाइन हैं या उनको संदेश भेज रहे हैं। तो आपको भी उनके रिप्लाई आने या बात आगे बढ़ाने से फर्क नहीं पड़ना चाहिए। शिकायतों का मजाक बनाएं जब वे आपकी शिकायतों को “नाटक” कहकर आपकी भावनाओं का मजाक उड़ाएं। अगर हर बार आपकी पीड़ा को हल्के में लिया जाएतो समझ जाइए, आप प्यार नहीं, सहनशीलता का टेस्ट दे रहे हैं। हर बात में ग़लती खोजना दोष देना टाॅक्सिक लोगों का हथियार होता है। वे आपसे रिश्ता नहीं चाहते, बस आपको काबू में रखना चाहते हैं। ऐसे लोग आपकी ही गलती निकाल देते हैं। -
#Relationship #National #RelationshipTips #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 17:20 IST
Relationship Tips: कहीं प्यार के साथ आत्म-सम्मान भी तो नहीं खो रहे? जानिए कब रोक देनी चाहिए चैटिंग #Relationship #National #RelationshipTips #VaranasiLiveNews
