Relationship Tips: क्या शादी के बाद कम हो जाता है प्यार? प्रेम विवाह करने वाले जान लें
Relationship Tips: कहते हैं,“शादी प्यार को मुकम्मल करती है।" लेकिन बहुत से कपल बाद में यही पूछते नज़र आते हैं कि शादी के बाद पहले जैसा प्यार और रोमांस क्यों नहीं रहताहालांकि सच्चाई ये है कि प्यार कम नहीं होता।बस उसका रूप बदल जाता है। पहले जहां दिल तेज़ धड़कता था, अब वही दिल सुरक्षा और साथ चाहता है। पहले हर दिन सरप्राइज हुआ करते थे, वहीं शादी के बाद जीवन की जिम्मेदारियाँ हावी हो जाती हैं। लेकिन जो रिश्ते समझ और देखभाल से चलते हैं, वही उम्रभर की मोहब्बत रच देते हैं। ये लेख उन कपल्स के लिए है, जिन्हें लगता है कि शादी के बाद उनके बीच पहले जैसी बात नहीं रही, या शादी के बाद उनके बीच प्यार और रोमांस कम होने लगा है।अगर प्यार को संभाला जाए, तो शादी के बाद भी वही ताजगी, वही क्रेज़ और वही दीवानगी कायम रहती है। आइए जानते हैं आखिर शादी के बाद प्यार कम क्यों महसूस होता है और इस अहसास से कैसे बचा जाए। आखिर शादी के बाद प्यार कम क्यों महसूस होता है अपेक्षा बनाम वास्तविकता शादी से पहले कपल्स की जो अपेक्षाएं होती हैं, शादी के बाद की सच्चाई उससे थोड़ी अलग होती है। लोग फिल्मी स्टाइल रोमांस की चाह रखते हैं पर असली जीवन में जिम्मेदारियां होती हैं। ऐसे में जिम्मेदारियों के बोझ तले फिल्मी प्यार दब जाता है तो लोगों को लगता है कि शादी के बाद उनका प्यार कम हो गया। कंफर्ट जोन में आना शादी से पहले तक लोग अपने पार्टनर को खुश करने, उनके साथ को बनाए रखने के लिए कई कोशिशें करते हैं। एक दूसरे से मिलने का प्रयास, ढेर सारी बात, गिफ्ट, सरप्राइज और डेट्स आदि अपनाते हैं। लेकिन शादी के बाद ये कोशिशें कम हो जाती हैं और सरप्राइज गायब हो जाते हैं। जिससे महसूस होता है कि अब रिश्ते में पहले जैसी बात नहीं रही। करियर, परिवार और तनाव शादी के बाद कपल सिर्फ प्यार तक सीमित नहीं रहता है, बल्कि करियर, परिवार की जिम्मेदारियां उठानी होती है। ये सब तनाव बढ़ाता है। जीवन की दौड़ में रिश्ते पीछे छूट जाते हैं। संवाद की कमी शादी के बाद कपल्स के बीच संवाद कम होने लगता है। वह दिल की बातें कम करते हैं। फोन और स्क्रीन का शोर ज्यादा हो जाता है। ऐसे में प्यार नजर आना कम हो जाता है। तुलना की पंरपरा सोशल मीडिया और डिजिटल दौर में कपल्स गोल और दूसरे की लाइफ से खुद की तुलना करना रिश्ते में असंतुष्टि को बढ़ाता है। लोगों को लगता है कि उनका साथी, उन्हें रील वाले कपल की तरह प्यार नहीं करता। सोशल मीडिया रिश्तों को असलीपन से दूर करता है। शादी के बाद पहले जैसा प्यार कैसे पाएं अगर आप चाहते हैं कि शादी के बाद भी आपका प्यार पहले जैसा ही रहे। दोनों के बीच शादी के बाद भी वही बाॅयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड वाला रोमांस दिखे तो कुछ सरल तरीके हैं, जिन्हें आपको जरूर अपनाना चाहिए। डेट नाइट्स शादी के बाद कोशिशें करना न छोडे़ं। साथ रहने लगे हैं तो भी छोटी-छोटी डेट नाइट्स जरूर फिक्स करें। जिंदगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो, एक दूसरे के लिए वक्त जरूर निकालें। संवाद प्यार को जिंदा रखने के लिए शादी के बाद भी संवाद वैसा ही रखें। उनसे खुलकर अपने दिल की बात करें। बातचीत के लिए वक्त निकालें, न कि फोन और स्क्रीन में व्यस्त रहें। मैं तुम्हें समझता या समझती हूं। मैं हमेशा साथ हूं। जैसी छोटी छोटी बातें पार्टनर के विश्वास को बनाए रखती हैं। नजदीकों को अहसास बनाएं सिर्फ स्पर्श या नजदीक रहना प्यार नहीं। इस अहसास को महसूस करना प्यार है। एक छोटा सा हग, हाथ थामना काफी है, उन्हें अहसास कराने के लिए कि वह अब भी आपके लिए उतना ही महत्व रखते हैं। इगो छोड़े शादी से पहले भी कपल्स के बीच झगड़े होते हैं,लेकिन शादी के बाद होने वाले विवाद बड़ा रूप इसलिए ले लेते हैं, क्योंकि लोगों को लगता है कि अब वह पहले जैसा प्यार नहीं करते। अब वह उस तरह मनाया नहीं करते, जैसे शादी से पहले मनाते थे। हालांकि जरूरी है कि जब भी लड़ाई हो तो इगो को बीच में न लाएं, बल्कि रिश्ते को जीतने दें।
#Relationship #National #RelationshipTips #Love #Marriage #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 09:52 IST
Relationship Tips: क्या शादी के बाद कम हो जाता है प्यार? प्रेम विवाह करने वाले जान लें #Relationship #National #RelationshipTips #Love #Marriage #VaranasiLiveNews
