Mirzapur News: पशुओं को पैदल बिहार ले जा रहे थे तस्कर मुठभेड़ में बाएं पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

अहरौरा। चंदौली जिले के जंगल के रास्ते 21 पशुओं की तस्करी करके पैदल बिहार ले जा रहे पशु तस्कर संदीप उर्फ मुन्ना राय (37) निवासी उदय रामपुर चैनपुर कैमुर जिला भभुआ बिहार को पुलिस ने शनिवार की रात सोनभद्र सुकृत बार्डर के पास स्थित बैजू बाबा तपोस्थली के पास स्थित दक्षिण जंगल भल्दरिया के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बाएं पैर में गोली लगने से घायल तस्कर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। उसके पास से बंदूक, कारतूस और खोखा बरामद किया गया। मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर दो तस्कर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।पुलिस को सूचना मिली कि सोनभद्र बॉर्डर के बैजू बाबा तपोस्थली के पास दक्षिण भल्दरिया जंगल के रास्ते पशु तस्कर पैदल बिहार जा रहे हैं। पुलिस टीम ने घेरेबंदी की। पुलिस को देखते ही पशु तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। पशु तस्करों की बंदूक से निकली दो गोली में एक थानाध्यक्ष सदानंद सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट में व दूसरी गोली पास में मौजूद आरक्षी के बगल से होते हुए निकल गई। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो तस्कर संदीप उर्फ मुन्ना राय के बांए पैर में गोली लग गई। घायल पशु तस्कर को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने जंगल से 21 गोवंश को बरामद किया। सीओ गायत्री यादव ने बताया कि घायल पशु तस्कर के खिलाफ पहले भी पशु क्रूरता अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट में कई मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए पशु तस्कर के खिलाफ अहरौरा पुलिस ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने, पशु क्रूरता गोवध संरक्षण अधिनियम, आर्म्स एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बरामद मवेशियों को ग्रामीणों को सौंप दिया है।

#RegistrationOf8 #451FarmersHasBeenStoppedForVerification #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 01:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mirzapur News: पशुओं को पैदल बिहार ले जा रहे थे तस्कर मुठभेड़ में बाएं पैर में लगी गोली, गिरफ्तार #RegistrationOf8 #451FarmersHasBeenStoppedForVerification #VaranasiLiveNews