Noida News: रजिस्ट्रार-11 व एडमिशन-11 ने जीते मैच
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। शारदा विश्वविद्यालय में आयोजित टी-10 लीग में बुधवार को पहला मैच मेडिकल-11 और रजिस्ट्रार-11 के बीच मुकाबला खेला गया। मेडिकल -11 ने 10 ओवर में 69 रन का स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की ओर से डॉ. सज्जाद ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रजिस्ट्रार-11 की टीम ले तेजस के 32 रन के योगदान से तीन विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की। तेजस को मैन आफ द मैच का चुना गया। वही दूसरा मैच चांसलर-11 और एडमिशन-11 के बीच हुआ। एडमिशन-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस विकेट पर 93 रन बनाए। चांसलर-11 की टीम दस विकेट पर 88 रन बना सकी।
#Registrar-11AndAdmission-11WonTheMatches #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 19:27 IST
Noida News: रजिस्ट्रार-11 व एडमिशन-11 ने जीते मैच #Registrar-11AndAdmission-11WonTheMatches #VaranasiLiveNews
