Noida News: 13 दिसंबर तक लाल किला बंद
नई दिल्ली। संयुक्त महानिदेशक (पुरातत्व) एवं मीडिया प्रभारी नंदिनी भट्टाचार्य साहु ने बताया कि 13 दिसंबर तक लाल किला को बंद कर दिया गया है ताकि पुलिस अपनी जांच बिना किसी व्यवधान के सही तरीके से कर पाए। यदि जांच प्रक्रिया 13 दिसंबर तक भी पूरी नहीं हुई तो तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है। हम इसमें पूरी तरह से सहयोग करेंगे। साथ ही, बाकी स्थलों पर भी निगरानी कड़ी बनी रहेगी। ब्यूरो
#RedFortClosedTillDecember13 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 21:02 IST
Noida News: 13 दिसंबर तक लाल किला बंद #RedFortClosedTillDecember13 #VaranasiLiveNews
