UP: अग्रसेन महाविद्यालय के 31 शिक्षकों-कर्मचारियों को बहाल करने की संस्तुति, कुलसचिव को शासन ने भेजा लेटर
श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज से जून 2025 में कार्यमुक्त किए गए 31 शिक्षकों एवं कर्मचारियों के मामले में शासन ने बड़ा कदम उठाया है। संयुक्त निदेशक (उच्च शिक्षा) द्वारा गठित त्रि-सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्यमुक्त प्रबंधकीय शिक्षकों एवं कर्मचारियों की बहाली की संस्तुति की गई है। साथ ही महाविद्यालय की विशेष संपरीक्षा (स्पेशल ऑडिट) कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। संयुक्त निदेशक (उच्च शिक्षा) डॉ. शशि कपूर की ओर से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलसचिव को पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि जांच समिति ने स्पष्ट किया कि महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा वांछित अभिलेख उपलब्ध न कराना स्वेच्छाचारिता और मनमाने रवैये का द्योतक है। लंबे समय से कार्यरत शिक्षकों-कर्मचारियों को हटाकर उनके स्थान पर नई नियुक्तियां करना न्यायसंगत नहीं है। समिति ने प्रबंधन को निर्देशित किया है कि वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर कार्यमुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पुनः महाविद्यालय में वापस लिया जाए। साथ ही कॉलेज की विशेष सम्परीक्षा कराई जाए। शिक्षा निदेशक ने 7 जनवरी को इस संबंध में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलसचिव को पत्र जारी कर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी से अग्रेतर कार्रवाई करते हुए शासन को आख्या प्रेषित करने को कहा है।
#CityStates #Varanasi #AgrasenCollegeVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 00:00 IST
UP: अग्रसेन महाविद्यालय के 31 शिक्षकों-कर्मचारियों को बहाल करने की संस्तुति, कुलसचिव को शासन ने भेजा लेटर #CityStates #Varanasi #AgrasenCollegeVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
