Etah News: अब आसान नहीं होगी इंटर कॉलेज की मान्यता

एटा। यूपी बोर्ड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट विद्यालय खोलना अब आसान नहीं होगा। इसके लिए लोगों को अब संसाधनों का और इंतजाम करना होगा। शहरी क्षेत्र में विद्यालय खोलने के लिए तीन हजार वर्ग मीटर जमीन जरूरी होगी, जो कि पहले 650 वर्ग मीटर ही थी। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में छह हजार वर्ग मीटर जमीन जरूरी होगी, जो पहले दो हजार वर्ग मीटर थी। इसके अलावा धरोहर राशि में भी कई गुना बढ़ोतरी की गई है।माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इंटर कॉलेज की मान्यता में नियमों का बदलाव कर दिया है। अब कॉलेज की मान्यता में स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर क्लास व विभिन्न संसाधन होना भी जरूरी किया गया है। हाईस्कूल की नवीन मान्यता के लिए जमानत कोष के रूप में पांच लाख रुपये केवल विद्यालय के नाम जमा के साथ अधिकारी के पदनाम में बंधक होंगे। पहले यह धनराशि 15 हजार रुपये ही थी। इसके अलावा स्कूल के सुरक्षित कोष के रूप में डेढ़ लाख रुपये जमा होंगे। जबकि पहले मात्र तीन हजार रुपये निर्धारित था। स्कूल में ऑडियो-वीडियो प्रोजेक्टर, स्मार्ट क्लास में बड़ी स्क्रीन की एलईडी टीवी, कंप्यूटर कक्ष में 25 कंप्यूटर का इंतजाम करना होगा। शहरी क्षेत्र की कुल 3000 वर्ग मीटर विद्यालय भूमि में 1000 वर्ग मीटर और ग्रामीण क्षेत्र की 6000 वर्ग मीटर भूमि में 2000 वर्ग मीटर भूमि का क्रीड़ास्थल होगा। क्रीड़ा स्थल में एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, खो-खो, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, लॉन टेनिस, ओपेन जिम, आउटडोर के साथ इनडोर गेम्स व शारीरिक सौष्ठव की व्यवस्था करनी होगी। पहले मान्यता के लिए ऐसी शर्तें नहीं थीं।

# #Education #EtahNews #RecognitionOfInterCollegeWillNotBeEasyNow #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 18:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etah News: अब आसान नहीं होगी इंटर कॉलेज की मान्यता # #Education #EtahNews #RecognitionOfInterCollegeWillNotBeEasyNow #VaranasiLiveNews