Bareilly News: यू-डायस पर डाटा अपलोड न करने पर 52 निजी स्कूलों की मान्यता संकट में

बरेली। शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए यू-डायस पोर्टल पर शिक्षकों का प्रोफाइल डाटा अपलोड न करने वाले निजी विद्यालयों पर बेसिक शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। जिले के कुल 5270 विद्यालयों को यह डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद अभी भी 52 निजी स्कूलों ने अपने अध्यापकों का विवरण पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है।बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने इस लापरवाही पर सख्ती दिखाते हुए इन सभी 52 विद्यालयों को नोटिस जारी कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इन स्कूलों को एक सप्ताह के भीतर हर हाल में यू-डायस पोर्टल पर शिक्षकों का डाटा अपलोड करने का काम पूरा करना होगा।बीएसए ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर भी पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं किया गया, तो विद्यालयों की मान्यता पर संकट आ सकता है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। संवाद

#RecognitionOf52PrivateSchoolsInJeopardyForNotUploadingDataOnU-DISE #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 02:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: यू-डायस पर डाटा अपलोड न करने पर 52 निजी स्कूलों की मान्यता संकट में #RecognitionOf52PrivateSchoolsInJeopardyForNotUploadingDataOnU-DISE #VaranasiLiveNews