Kullu News: आयुष अस्पताल पहुंचना मरीजों के लिए आफत
कुल्लू। जिला आयुष अस्पताल तक पहुंचना सैकड़ों मरीजों के लिए आफत बना हुआ है। वहीं, जिला मुख्यालय में कामकाज निपटाने पहुंच रहे लोगों का स्वागत गंदगी और बदबू कर रही है। जिला मुख्यालय के ढालपुर चौक पर अस्पताल गेट के पास सीवरेज चेंबर ओवरफ्लो है। कई दिनों से शहर के बीचों-बीच स्थित इस स्थान पर गंदगी चेंबर से ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रही है। इससे मरीजों, तीमारदारों, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों का इस स्थान से गुजरना दूभर हो गया है। जलशक्ति विभाग सीवरेज चेंबर को दुरुस्त नहीं कर पाया है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल बस अड्डा के बिल्कुल साथ है। ढालपुर पर चौक के आसपास बस अड्डा के अलावा 20 से अधिक दुकानें, बैंक, अस्पताल, पशुपालन विभाग का कार्यालय व अस्पताल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अलावा लघु सचिवालय, उपायुक्त कार्यालय, उपंडलाधिकारी कार्यालय के लिए भी लोगों की आवाजाही इसी स्थान से होती है। वहीं, ढालपुर निवासी रामलाल, अशोक, रमेश, मोहित ने कहा कि मुख्यालय के बीचों-बीच सीवरेज चेंबर का ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहना लोगों के लिए आफत बना हुआ है। जलशक्ति विभाग को इस समस्या का स्थायी समाधान जल्द निकालना चाहिए। जलशक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता लाभ सिंह ने कहा कि जिला आयुष अस्पताल के पास स्थित सीवरेज चेंबर को बार-बार सुधारा जा रहा है लेकिन इसके आसपास स्थित ढाबों से बचा हुआ खाना और कचरा सीवरेज लाइन में डाला जा रहा है, जिससे समस्या आ रही है। अगर सीवरेज लाइन में कचरा और बचा खाना नहीं डाला जाएगा तो समस्या नहीं आएगी।
#KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 23:30 IST
Kullu News: आयुष अस्पताल पहुंचना मरीजों के लिए आफत #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
