Meerut News: आरसीएफ, एबीसीडी क्लब, एसडी मुजफ्फरनगर और सुपर सिक्स ने जीते मैच
रजबन के तालकटोरा मैदान में चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट में सोमवार को हुए चार मैच फोटो समाचार संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। रजबन स्थित तालकटोरा स्टेडियम में खेले जा रहे 9वें चौधरी जगन सिंह तोमर आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को चार मुकाबले खेले गए। जिसमें आरसीएफ मुजफ्फरनगर, एबीसीडी फुटबॉल क्लब, एसडी मुजफ्फरनगर और सुपर सिक्स बिहार ने अपने-अपने मुकाबले जीते।दूसरे दिन मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी और मेरठ कैंट के पूर्व प्रत्याशी सुनील वाधवा रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय कर मुकाबला शुरू कराया। पहला मुकाबला आरएफसी मुजफ्फरनगर और ड्रीम सिटी मेरठ के बीच खेला गया। मैच का परिणाम ट्राई ब्रेकर के जरिए निकला जिसमें आरसीएफ मुजफ्फरनगर में ड्रीम सिटी को 5-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरा मुकाबला एबीसीडी फुटबॉल क्लब और भोपा मुजफ्फरनगर के बीच खेला गया। मैच का परिणाम ट्राई ब्रेकर के जरिए निकाला गया जिसमें एबीसीडी फुटबॉल क्लब ने भोपा मुजफ्फरनगर को 5-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। तीसरा मुकाबला एसडी मुजफ्फरनगर और मेरठ फुटबॉल एकड़ेमी के बीच खेला गया। दोनों ही टीमें हाफ टाइम तक कोई गोल नहीं कर सकी। हाफ टाइम के बाद एसडी मुजफ्फरनगर के अभिनव चौधरी ने गोल कर अपनी टीम को आगे कर दिया और विजय दिलाई। अंतिम मुकाबला सुपर सिक्स बिहार और जीनियस फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। मैच के तीसरे मिनट में मनीष के पास पर हेडर से गोल कर 1-0 की बढ़त बनाई। बिहार की ओर से विनोद किसकू ने शानदार गोलकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। 5 मिनट बाद ही सुपर सिक्स बिहार के बिरसा पांडे ने एक और गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। मैच के 55वें मिनट में सुपर सिक्स बिहार के परमेश्वर ने निर्णायक गोल करते हुए अपने टीम को 3-1 से विजय दिलाई। सोमवार को अंडर 15 आयु वर्ग के भी मुकाबले खेले गए जिसमें तोपखाना फुटबॉल क्लब ने जीनियस फुटबॉल क्लब को 2-1 से पराजित किया। दूसरे मैच में एलिट फुटबॉल क्लब ने मेरठ फुटबॉल एकेडमी को 1-0 से हराया। आयोजन सचिव पवन तोमर और अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि मंगलवार को दूसरे दौर के चार मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान एलजी सिंह, राहुल चौधरी, सुधीर भटनागर, सुशील भटनागर, सिद्धांत कपूर आदि मौजूद रहे।
#RCF #ABCDClub #SDMuzaffarnagarAndSuperSixWonTheMatches #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 18:51 IST
Meerut News: आरसीएफ, एबीसीडी क्लब, एसडी मुजफ्फरनगर और सुपर सिक्स ने जीते मैच #RCF #ABCDClub #SDMuzaffarnagarAndSuperSixWonTheMatches #VaranasiLiveNews
