Hamirpur (Himachal) News: राशन कार्ड धारकों को एक साथ मिलेगा चीनी का दो माह का कोटा
हमीरपुर जिले के 1.48 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ संवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। जिले में सस्ते राशन डिपो में राशन कार्ड धारकों को इस बार दो माह की चीनी का कोटा एक साथ मिलेगा। हमीरपुर खाद्य आपूर्ति विभाग के पास राशन सामग्री पहुंचना शुरू हो गई है। जिले में उपभोक्ताओं को अक्तूबर और नवंबर माह की चीनी एक साथ उपलब्ध करवाई जाएगी। हमीरपुर जिले में करीब 1.48 लाख राशन कार्ड धारकों को इसका लाभ मिलेगा। उन्हें नवंबर माह में चीनी का कोटा नहीं मिला था। ऐसे में अब उन्हें दिसंबर माह में दो माह का कोटा एक साथ दिया जाएगा। कोटा न मिलने के कारण लोगों को बाजार से चीनी खरीदनी पड़ रही थी। नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत उपभोक्ताओं को 13 रुपये किलो ग्राम और एपीएल के परिवारों को 33 रुपये प्रति किलो और एपीएलटी के उपभोक्ताओं को 46 रुपये प्रति किलो चीनी प्रदान की जा रही है। प्रति व्यक्ति 500 ग्राम प्रदान की जाती है। हमीरपुर में यह पहली बार नहीं है कि उपभोक्ताओं को पूरी सामग्री एक साथ मिल पाई हो। हमीरपुर जिले में उपभोक्ताओं को कभी तेल तो कभी चीनी तो कभी दालें नहीं मिल पाती हैं। निर्मला देवी, काजल, सुलोचना देवी, राजकुमारी, अनीता देवी, रंजना कुमारी आदि का कहना है कि सरकार को समय पर पूरा राशन नहीं मिल पाता है। लोगों का कहना है कि समय पर राशन न मिलने के कारण गरीब वर्ग के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय प्रबंधक सिविल सप्लाई हमीरपुर रीता कुमारी का कहना है कि पिछली बार सप्लाई ऑर्डर न होने के कारण उपभोक्ताओं को चीनी का कोटा नहीं मिल पाया था। इस बार लोगों को दो महीने का कोटा एक साथ प्रदान किया जाएगा। इसके लिए चीनी की सप्लाई स्टोर में पहुंच चुकी है।
#RationCardHoldersWillGetTwoMonths'SugarQuotaAtOnce. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 19:16 IST
Hamirpur (Himachal) News: राशन कार्ड धारकों को एक साथ मिलेगा चीनी का दो माह का कोटा #RationCardHoldersWillGetTwoMonths'SugarQuotaAtOnce. #VaranasiLiveNews
