'ये दिन ऐसे लग रहे हैं....'; शादी की खबरों के बीच रश्मिका ने बताया अपना हाल, कहा- 'लंबे घंटे और बहुत सारा काम'
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने इस साल अक्तूबर में सगाई की। तब से फैंस इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कपल अगले साल फरवरी में शादी रचाएगा। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। उनके कैप्शन ने फैंस का ध्यान खींचा है।
#SouthCinema #National #RashmikaMandanna #RashmikaMandannaStunningLook #रश्मिकामंदाना #विजयदेवरकोंडा #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 19:54 IST
'ये दिन ऐसे लग रहे हैं....'; शादी की खबरों के बीच रश्मिका ने बताया अपना हाल, कहा- 'लंबे घंटे और बहुत सारा काम' #SouthCinema #National #RashmikaMandanna #RashmikaMandannaStunningLook #रश्मिकामंदाना #विजयदेवरकोंडा #VaranasiLiveNews
