Meerut News: सोनीपत से आया था रंगदारी मांगने का ईमेल, तीन संदिग्ध हिरासत में
मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर जी ब्लॉक में द गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के संचालक व रालोद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव कंवलजीत सिंह से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस खाली हाथ है। हालांकि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। साइबर एक्सपर्ट की टीम ने गूगल से ईमेल का रिकार्ड भी ऑनलाइन मेल कर मांगा है। कंवलजीत सिंह ऑल इंडिया स्कूल लीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। बुधवार शाम वह अपना ईमेल चेक कर रहे थे। इसी दौरान एक अनजान ईमेल आईडी से आए लिंक को उन्होंने खोल दिया। उस लिंक में हथियारों के कुछ फोटो के अलावा एक ऑडियो क्लिप थी। बदमाशों ने इस ऑडियो क्लिप के माध्यम से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी। ईमेल में लिखा है कि प्रिंसिपल बहुत पैसे कमा लिए, अब थोड़ा दान करने के बारी है। दस लाख रुपये चाहिए तेरे से, नहीं तो इतनी गोली मारेंगे, समझ में आ जाएगा तेरे को। नौचंदी थाा पुलिस पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस ने कंवलजीत को एक गनर भी दिया हुआ है। उन्होंने सुरक्षाकर्मी बढ़ाने की भी मांग की है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि धमकी देने वालों की तलाश में तीन टीमें लगा रखी हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस के शिकंजे में होंगे।
#RansomEmailCameFromSonipat #ThreeSuspectsDetained #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 03:00 IST
Meerut News: सोनीपत से आया था रंगदारी मांगने का ईमेल, तीन संदिग्ध हिरासत में #RansomEmailCameFromSonipat #ThreeSuspectsDetained #VaranasiLiveNews
