Rani Mukherjee: इस तरह आदित्य चोपड़ा के प्यार में पड़ी थीं रानी मुखर्जी, इन आदतों पर हुईं थीं फिदा
रानी मुखर्जी ने साल 1996 में आई फिल्म 'बियेर फूल' फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की थी। इसी साल उन्होंने 'राजा की आएगी बारात' फिल्म में काम किया। इस फिल्म से आदित्य चोपड़ा बुहत प्रभावित हुए। उन्होंने ही उनका नाम करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के लिए दिया था। फिल्म में रानी मुखर्जी ने टीना का किरदार अदा किया था। इसके बाद रानी आदित्य चोपड़ा की दोस्त बन गईं।
#Bollywood #Entertainment #National #RaniMukherjee #AdityaChopra #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 21, 2025, 09:17 IST
Rani Mukherjee: इस तरह आदित्य चोपड़ा के प्यार में पड़ी थीं रानी मुखर्जी, इन आदतों पर हुईं थीं फिदा #Bollywood #Entertainment #National #RaniMukherjee #AdityaChopra #VaranasiLiveNews
