रामपुर: छपर्रा गांव में पुलिस मुठभेड़, गोकशी का एक आरोपी गिरफ्तार, तीन साथी भाग निकले
स्वार कोतवाली क्षेत्र के छपर्रा गांव के जंगल में रविवार रात गोकशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ हो गई। इसमें हिस्ट्रीशीटर मौअज्जम निवासी नरपतनगर के पैर गोली लगी है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसके तीन साथी भाग निकले। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। कोतवाल प्रदीप मलिक ने बताया कि छपर्रा गांव स्थित कोसी नदी के तटबंध की तरफ रात्रि गश्त की जा रही थी। इसी बीच कर्मियों पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक युवक जख्मी हो गया। उसकी पहचान मौअज्जम पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी नरपतनगर, थाना स्वार के रूप में हुई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी लंबे समय से गोकशी की घटनाओं में लिप्त था। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस बरामद किया है। कोतवाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के नाम बताए हैं। इसी आधार पर रिजवान अली, इस्तखार और सुलेमान की तलाश की जा रही है।
#CityStates #Rampur #UttarPradesh #Moradabad #RampurEncounter #RampurPolice #ChaparraVillageEncounter #CowSlaughterAccusedArrested #ThreeAccusedAbsconding #MoradabadPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 15:04 IST
रामपुर: छपर्रा गांव में पुलिस मुठभेड़, गोकशी का एक आरोपी गिरफ्तार, तीन साथी भाग निकले #CityStates #Rampur #UttarPradesh #Moradabad #RampurEncounter #RampurPolice #ChaparraVillageEncounter #CowSlaughterAccusedArrested #ThreeAccusedAbsconding #MoradabadPolice #VaranasiLiveNews
