रामनगर सड़क हादसा : बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौत
टेड़ा गांव से रामनगर की ओर आ रहे युवकों की बाइक अनियंत्रित होने के बाद पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखचे उड़ गए। हादसे में बासीटीला निवासी रवि खत्री की मौत हो गई जबकि हादसे में घायल दूसरे युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद से परिजनों में मातम है। बासीटीला निवासी रवि खत्री (29) पुत्र हीरा सिंह बुधवार को अपने दोस्त सुमित बोरा के साथ बाइक से टेड़ा गांव घूमने गया था। टेड़ा गांव से लौटते समय शाम को बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जोरदार टक्कर से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद रवि को मृत घोषित कर दिया। हालत गंभीर देख सुमित को हायर सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था। युवक की शादी दो वर्ष पूर्व ही हुई थी और उसकी एक साल की बेटी है। युवक गावं में दूध डेयरी चलाता था।
#CityStates #Nainital #UttarakhandNews #UkNews #RamnagarNews #NainitalNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 08:27 IST
रामनगर सड़क हादसा : बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौत #CityStates #Nainital #UttarakhandNews #UkNews #RamnagarNews #NainitalNews #VaranasiLiveNews
