Ram Mandir: 76 साल पहले विवादित परिसर में प्रकट हुए थे रामलला, आंदोलन का निर्णायक मोड़ साबित हुई थी ये घटना

आज से ठीक 76 वर्ष पूर्व, 22-23 दिसंबर 1949 की आधी रात अयोध्या के तत्कालीन विवादित परिसर में भगवान रामलला का प्राकट्य हुआ था। यह घटना न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक-राजनीतिक और ऐतिहासिक रूप से भी राम मंदिर आंदोलन का सबसे निर्णायक मोड़ सिद्ध हुई। राम जन्म भूमि सेवा समिति उसी वर्ष से लगातार रामलला का प्राकट्य उत्सव मनाती आ रही है। संयोग है कि इस बार 77वां प्राकट्योत्सव 23 दिसंबर को ही मनेगा, इसलिए 1949 की घटना को याद करना मौजू हो उठता है।

#CityStates #Ayodhya #Lucknow #UttarPradesh #RamMandirAyodhya #AyodhyaRamMandir #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 07:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ram Mandir: 76 साल पहले विवादित परिसर में प्रकट हुए थे रामलला, आंदोलन का निर्णायक मोड़ साबित हुई थी ये घटना #CityStates #Ayodhya #Lucknow #UttarPradesh #RamMandirAyodhya #AyodhyaRamMandir #VaranasiLiveNews