राम मंदिर आंदोलन: गोलीकांड से भी नहीं डिगा था योद्धा डॉ. वेदांती का संकल्प, बयान से कोर्ट में मच गई थी हलचल

रामनगरी अयोध्या में पूर्व सांसद डॉ. राम विलास दास वेदांती लंबे समय तक राम मंदिर आंदोलन के अग्रिम पंक्ति के योद्धा बने रहे। वह मंदिर आंदोलन के अहम किरदारों में से एक थे। प्रतिकूल परिस्थितियों में भी उन्होंने मंदिर आंदोलन की लौ बुझने नहीं दी। अब उस योद्धा का परलोक गमन हो गया है तो मंदिर आंदोलन में उनके योगदान को याद करना मौजू हो उठता है। छह दिसंबर 1992 को हुई बाबरी विध्वंस की घटना के मुख्य आरोपियों में वह शामिल थे। वह हमेशा कहते थे कि हमने मस्जिद नहीं मंदिर के खंडहर को तोड़ा। उनके शिष्य व उत्तराधिकारी डॉ. राघवेश दास वेदांती बताते हैं कि बाबरी विध्वंस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और उनके गुरु राम विलास दास वेदांती समेत 32 लोग आरोपी थे। बाबरी विध्वंस मामले में फैसला आने के चार माह पूर्व उन्होंने कोर्ट में बयान दिया था।

#CityStates #Ayodhya #Lucknow #UttarPradesh #RamTempleMovement #DrRamVilasDasVedanti #BabriDemolition #RamJanmabhoomi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 08:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राम मंदिर आंदोलन: गोलीकांड से भी नहीं डिगा था योद्धा डॉ. वेदांती का संकल्प, बयान से कोर्ट में मच गई थी हलचल #CityStates #Ayodhya #Lucknow #UttarPradesh #RamTempleMovement #DrRamVilasDasVedanti #BabriDemolition #RamJanmabhoomi #VaranasiLiveNews