Ayodhya News: जन्मे हैं राम रघुरैया अवधपुर में बाजे बधइया...

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के संयोजन में आयोजित द्वितीय प्रतिष्ठा द्वादशी (पाटोत्सव) समारोह के अंतिम दिन सुरेश वाडेकर व उनकी पत्नी पद्मा वाडेकर ने अपनी प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय कर दिया। बधाई गीत जन्मे हैं राम रघुरैया अवधपुर में बाजे बधइया से शुरू हुआ कार्यक्रम का विश्राम मानस की चौपाई मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सो दसरथ अजिर बिहारी के साथ हुआ।सुरेश वाडेकर ने कबीर दास की रचना सूफ़ी भजन राम नाम तू भज ले प्यारे प्रस्तुत किया। अपने प्रसिद्ध भजन इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना गीत पर तालियां बटोरीं। फिल्म राम तेरी गंगा मैली का टाइटिल सांग प्रस्तुत करते हुए सुनाया सुनो तो गंगा ये क्या सुनाए, कि मेरे तट पर वो लोग आए, जिन्होंने ऐसे नियम बनाए कि प्राण जाए पर वचन न जाए, गंगा हमारी कहे बात ये रोते रोते, राम तेरी गंगा मैली हो गई,पापियों के पाप धोते धोते गीत पूरा होते ही पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।इसके बाद वाडेकर ने मेघा रे- मेघा रे मत परदेस जा रे प्रस्तुत किया। इस दौरान लिए गए आलाप पर तलियां गूंज उठीं। श्रोताओं की मांग पर विट्ठल विट्ठल नाम प्रेम भाव प्रस्तुत किया। अंत में मानस की चौपाई मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सो दसरथ अजिर बिहारी की तान छेड़ सभी को झूमने पर विवश किया। उनकी बेटी अनन्या वाडेकर व जिया वाडेकर ने भी संगत देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। संचालन देश दीपक मिश्र ने किया। मंच पर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, राजेंद्र सिंह पंकज, धनंजय पाठक, डॉक्टर अनिल मिश्र, डॉक्टर चंद्र गोपाल पांडेय, गोपाल राव, नरेंद्र, कप्तान केके तिवारी, विनोद श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।

#RamRaghurayyaWasBornInAwadhpur #CongratulationsAreInOrder... #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 22:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: जन्मे हैं राम रघुरैया अवधपुर में बाजे बधइया... #RamRaghurayyaWasBornInAwadhpur #CongratulationsAreInOrder... #VaranasiLiveNews