रेलू राम पूनिया हत्याकांड: दोषी सोनिया को चौथे दिन भी नहीं मिले जमानती, चाचा व चचेरे भाई-बहन ने नहीं बॉन्ड

करीब 24 साल पहले रेलू राम पूनिया हत्याकांड में दोषी बेटी सोनिया को हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद सोमवार को चौथे दिन भी कोई जमानती नहीं मिला। इस मामले में सोनिया का पति संजीव भी दोषी है। बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच अनबन चल रही है। इस कारण संजीव की मां उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी राजबीरी देवी और चाचा राजेंद्र ने एक-एक लाख रुपये के बेल बाॅन्ड संजीव के लिए शुक्रवार को हिसार की अदालत में दे दिए, लेकिन सोनिया के लिए नहीं दिए। सूत्र बताते हैं कि सोनिया के लिए न तो संजीव का परिवार और न ही उसके चाचा व चचेरे भाई-बहन बॉन्ड देंगे। सोनिया के चाचा व चचेरे भाइयों ने उससे जान का खतरा बताया है और हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि करनाल का एक परिवार सोनिया के लिए बेल बॉन्ड दे सकता है। इस परिवार से सोनिया की जान-पहचान जेल में ही हुई थी। इस परिवार की महिला ने जेल में सोनिया की काफी मदद की थी। एडवोकेट आरएस खटाना ने कहा कि सोमवार को सोनिया के लिए बेल बॉन्ड देने के लिए कोई नहीं आया।

#CityStates #Hisar #Haryana #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 08:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रेलू राम पूनिया हत्याकांड: दोषी सोनिया को चौथे दिन भी नहीं मिले जमानती, चाचा व चचेरे भाई-बहन ने नहीं बॉन्ड #CityStates #Hisar #Haryana #VaranasiLiveNews