Una News: टेबल टेनिस में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहीं रक्षिता
ऊना। डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना में पढ़ रही आठवीं कक्षा की छात्रा टेबल टेनिस में राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। यह खेल प्रतियोगिता 26 से 30 दिसंबर तक तमिलनाडु में चल रही है। इस खेल प्रतियोगिता में हिमाचल टीम के पांच खिलाड़ी भाग ले रहे हैं l रक्षिता पहले भी दो बार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं। रक्षिता के पिता मनोज कुमार हिमाचल पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और माता गृहिणी हैं। प्रधानाचार्य रजनीश शर्मा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारे स्कूल की छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल की टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उन्होंने रक्षिता के प्रशिक्षण अध्यापक सुदेश कुमारी और रमन कुमार व सभी अध्यापकों को शुभकामनाएं दी l प्रधानाचार्य ने रक्षिता को भी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
#RakshitaRepresentingTheStateInTableTennis #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 16:35 IST
Una News: टेबल टेनिस में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहीं रक्षिता #RakshitaRepresentingTheStateInTableTennis #VaranasiLiveNews
