Mandi News: प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रेस सचिव बने राकेश
मंडी। शिक्षा खंड करसोग-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला बखलूंही में कार्यरत जेबीटी शिक्षक राकेश कश्यप को प्रेस सचिव की कमान सौंपी है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ करसोग-2 ने सोमवार को अध्यक्ष खजान सिंह की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया। इसमें कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इस दौरान छयाल सिंह को मुख्य संरक्षक जबकि बोधराज, सतीश कुमार और उदम सिंह उपप्रधान बनाया गया। ठाकुर सिंह सह सचिव, कांता देवी संयुक्त सचिव, मस्त राम और रमेश कुमार सह कोषाध्यक्ष, भोजराज मुख्य सलाहकार, प्रेम चंद, अशोक कुमार और घनश्याम सलाहकार बनाए गए। महेंद्र और खेमराज संगठन मंत्री, संजीव कुमार व चैन लाल को प्रचार मंत्री बनाया गया। राकेश कश्यप व प्रवीण कुमार प्रेस सचिव, मोहन लाल भंडार नियंत्रक, रोशन लाल व रीना देवी प्रवक्ता, हितेश कुमार कार्यालय सचिव चुना जबकि जय गोपाल मंच संचालक बनाए गए। इसके अलावा मीना देवी महिला मोर्चा की वरिष्ठ उपप्रधान, रजनी शर्मा व पूजा शर्मा उपप्रधान, सुनीता देवी सह सचिव, सीमा कुमारी व सुषमा कुमारी संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। संवाद
#RakeshBecameThePressSecretaryOfThePrimaryTeachers'Union. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 16:44 IST
Mandi News: प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रेस सचिव बने राकेश #RakeshBecameThePressSecretaryOfThePrimaryTeachers'Union. #VaranasiLiveNews
