MP News: अब 'ड्रग्स की रानी' की तलाश? वांटेड राजू ईरानी से खुलेंगे राज, सूरत से भोपाल लाने की तैयारी
राजधानी भोपाल के अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरे से देशभर के 14 राज्यों में अलग-अलग तरह के वारदात को अंजाम देने के लिए आधा दर्जन गैंगों को संचालित करने वाला कुख्यात बदमाश राजू ईरानी उर्फ रहमान को भोपाल लाने के लिए पुलिस टीम सूरत में मौजूद है। रविवार देर रात तक उसे ट्रांजिट वारंट पर पुलिस भोपाल लाने की तैयारी में है। हालांकि रविवार को उसे सूरत की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा, इसके बाद ही आगे का निर्णय हो सकेगा। राजू ईरानी के खिलाफ मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में वांटेड है। वर्ष 2000 में पिता हसमत ईरानी के जिंदा रहते ही राजू ईरानी ने गैंगों की कमान संभाल ली थी। वर्ष 2006 में उसके खिलाफ भोपाल में पहला प्रकरण दर्ज किया था। उसके बाद से अब तक उसके खिलाफ लगभग 20 मामले दर्ज हैं। राजू ईरानी के पिता स्वयं वारदात को अंजाम देते थे। इसलिए वह जल्दी बदनाम हुए और उसकी पुलिस तलाश करती थी। राजू ईरानी इतना शातिर है कि वह भोपाल और आसपास के शहरों में कम वारदातें की हैं, ताकि स्थानीय पुलिस उसकी कम तलाश करें। वह बड़े शहरों और दूसरे राज्यों के प्रमुख शहरों में कभी साधु बनकर तो कभी पुलिस और सीबीआई अधिकारी बनकर लूट और ठगी की वारदात को अंजाम देता था। 27-28 दिसंबर की दरमियानी देर रात से अल सुबह तक भोपाल की ईरानी गैंग के खिलाफ छापामार कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई में 10 महिलाओं सहित 34 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि अब तक 14 बदमाशों को फर्जी जमानदारों को खड़ा करके जमानत दिलवा दी गई है। ये भी पढ़ें-इंदौर त्रासदी के बाद सवालों के घेरे में PHE, 155 लैब सिर्फ तीन नियमित केमिस्ट, चीफ केमिस्ट का पद खाली महिलाओं को आगे करके भागा था राजू ईरानी बीते वर्ष 27-28 दिसंबर को भोपाल पुलिस की ईरानी डेरे पर कार्रवाई के दौरान पूर्व नियोजित योजना के तहत महिलाओं और बच्चों को आगे करके पुलिस टीम पर हमला कराकर पीछे के दरवाजे से फरार हो गया था। भोपाल पुलिस को कुछ इनपुट मिला था कि वह सूरत और हैदराबाद जैसे शहरों में छिपा हो सकता है, क्योंकि इन शहरों में बड़ी संख्या में ईरानी और उसके रिश्तेदार रहते हैं। इसके बाद सूरत सिटी क्राइम ब्रांच ने राजू ईरानी को शनिवार सुबह उसके एक रिश्तेदार के यहां से गिरफ्तार किया है। भोपाल पुलिस भी सूरत में उसका रिमांड लेने के लिए मौजूद है। अब महिला लेडी डॉन की तलाश शुरू राजू ईरानी द्वारा संचालित ईरानी गैंग भोपाल और मध्यप्रदेश ही नहीं देश के 14 राज्यों में वारदात को अंजाम दे चुका है। ईरानी गैंग लूट, डकैती, चोरी, ठगी, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के साथ हथियारों की अवैध फैक्ट्री संचालित कर देशभर में अवैध हथियारों की तस्करी का नेटवर्क संचालित करता है। इस तरह से आधा दर्जन अलग-अलग वारदात को अंजाम देने के लिए गैंग संचालित है। इसी ईरानी गैंग की एक महिला सदस्य भी महिलाओं की गैंग संचालित करती है। यह महिला गैंग अपनी कॉलोनी के साथ भोपाल में अलग-अलग स्थानों पर अड्डे बनाकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का बड़ा गिरोह संचालित करती है। महिलाओं की जांच आसानी से कम हो पाती है, ऐसे में मादक पदार्थों की तस्करी में महिलाओं का यह गिरोह अधिक उपयोग करता है। इसके अलावा ज्वैलर्स शॉप और अन्य स्थानों पर चोरियों को भी महिला गिरोह अंजाम देता है। 'ड्रग्स की रानी' नाम से मसहूर उक्त महिला गिरोह की सरगना भी फरार है, भोपाल पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। चलाता है समानांतर अदालत, अरबी घोड़ों का शौकीन राजू ईरानी ने अपराध की दुनिया से अरबों की संपत्ति बना चुका है। वह करोड़ों की महंगी लग्जरी कारों का शौकीन है। उसके बेड़े में कई जग्जरी कारें हैं। इतना ही नहीं वह महंगे अरबी घोड़ों का भी शौकीन है। उसके यहां विदेशी प्रजाति के दो घोड़ों के भी होने की जानकारी पुलिस को मिली है। ईरानी गैंग के बीच आपस में होने वाले सभी विवादों को वह समानांतर अदालत लगाकर फैसला करता है। राजू ईरानी की दूसरे किसी वर्ग, समाज से विवाद की स्थिति में उसका भी निपटारा वह अपनी अदालत से करता है। राजू ईरानी की जानकारी देने से उसके आसपास की कॉलोनी के लोग भी डरते हैं, क्योंकि वह मुखबिरी करने वाले व्यक्ति को जान से मारने की कोशिश करता था। एक व्यक्ति को वह मुखबिरी के प्रयास में जिंदा जलाने का प्रयास कर चुका है।
#CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #RajuIrani #IraniGang #BhopalPolice #SuratArrest #TransitWarrant #OrganizedCrime #FemaleGangLeader #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 09:58 IST
MP News: अब 'ड्रग्स की रानी' की तलाश? वांटेड राजू ईरानी से खुलेंगे राज, सूरत से भोपाल लाने की तैयारी #CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #RajuIrani #IraniGang #BhopalPolice #SuratArrest #TransitWarrant #OrganizedCrime #FemaleGangLeader #VaranasiLiveNews
