Karnal News: राजपूत सभा के चुनाव का एलान
करनाल।सेक्टर-8 स्थित महाराणा प्रताप भवन में रविवार को राजपूत सभा की आम बैठक हुई। सर्वसम्मति से कॉलेजियम पास कर आगामी चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई। इस दौरान महाराणा प्रताप भवन के प्रांगण में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का लोकार्पण भी किया गया। एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह और भूपेंद्र सिंह एडवोकेट अनिल चौहान, सुभाष आर्य, मोहर सिंह सगा, कुलदीप पंवार मौजूद रहे। महाराणा प्रताप भवन में लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लिए ईश्वर सिंह पधाना और अमित सगा ने ग्यारह-ग्यारह लाख रुपये का योगदान दिया और सतीश राणा कैरवाली ने भी आर्थिक सहयोग का चेक सौंपा। डॉ. साहब सिंह चुनाव के लिए आरओ और एआरओ बीर सिंह रहेंगे। 20 और 21 जनवरी को नामांकन दाखिल होंगे। एक फरवरी को चुनाव होगा। सम्राट और संगीत राणा सम्मानितबैठक के दौरान 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ल्ड शूटिंग मुकाबले में गोल्ड मेडल जीतने वाले सम्राट राणा को सम्मानित किया गया। संगीता राणा, मिस्टर इंडिया मुकेश राणा, नवनियुक्त मार्केट कमेटी चेयरमैन प्रवीण राणा मूनक और रोहित राणा गोंदर को भी सम्मानित किया गया। बिना दहेज की शादी करने वाले अभय प्रताप सिंह कोयर, आशु सालवन, सौरभ राणा राहड़ा, दिग्विजय सिंह सालवन, सचिन राणा सालवन, शिवम राणा मुआना, सुमित राणा गढ़ी मुल्तान, केशव राणा सालवन का भी अभिनंदन हुआ।असंध से विधायक योगेंद्र राणा, वीरेंद्र सिंह राठौर, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि कविंद्र राणा, वीरेंद्र सिंह चौहान, यशवीर राणा कुक्कू, सतीश राणा कैरवाली और ईश्वर सिंह पधाना भी पहुंचे। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान रिछपाल राणा, नैनपाल राणा, गोपाल राणा पूर्व विधायक रेखा राणा, महेंद्र राणा, बृजपाल राणा एडवोकेट मौजूद रहे।
#RajputSabhaElectionsAnnounced #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:28 IST
Karnal News: राजपूत सभा के चुनाव का एलान #RajputSabhaElectionsAnnounced #VaranasiLiveNews
