Rajnath Singh in Lucknow: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की सीएम योगी की जमकर तारीफ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वीरांगना ऊदा पासी की बंदूक लिए प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने ऊदा पासी के अदम्य साहस और उनके योगदान की सराहना करते हुए 1857 के विद्रोह के दौरान उनके साहस को याद किया। उन्होंने कहा कि उनका जीवन देश के प्रत्येक नागरिक को प्रेरित करता रहेगा। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की।लखनऊ में एक समारोह में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अंग्रेजों द्वारा उनके पति की हत्या के बाद ऊदा देवी का संकल्प और भी मजबूत हो गया। उन्होंने 1857 के विद्रोह की इस योद्धा के बारे में कहा कि जब उदा देवी ने अपने शहीद पति के पार्थिव शरीर को देखा, तो उनका साहस और भी बढ़ गया। रक्षा मंत्री ने कहा कि उनकी मृत्यु का बदला लेने की कसम खाई। उनकी बहादुरी दर्शाती है कि अगर भारत की एक बेटी अन्याय से लड़ने का फैसला करती है, तो वह किसी भी विरोधी का सामना कर सकती है। उन्होंने कहा किअंग्रेजों ने भी उनके साहस को स्वीकार किया था।

#CityStates #National #RajnathSinghLucknowVisit #DefenceMinisterVisit #RajnathSinghUpNews #LucknowTopNews #RajnathSinghToday #RajnathSinghOfficialsMeet #RajnathSinghOnCmYogiAdityanath #YogiAdityanath #RajnathSingh #RajnathSinghSpeechToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 18:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajnath Singh in Lucknow: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की सीएम योगी की जमकर तारीफ #CityStates #National #RajnathSinghLucknowVisit #DefenceMinisterVisit #RajnathSinghUpNews #LucknowTopNews #RajnathSinghToday #RajnathSinghOfficialsMeet #RajnathSinghOnCmYogiAdityanath #YogiAdityanath #RajnathSingh #RajnathSinghSpeechToday #VaranasiLiveNews