राजघाट पुल: अगले आदेश तक यातायात डायवर्जन निरस्त, छह घंटे में हांफ गए राहगीर; ऑटो वालों ने लिया बढ़ा किराया

राजघाट पुल पर मरम्मत की वजह से शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू डायवर्जन व्यवस्था शनिवार दोपहर 2 बजे के बाद स्थगित कर दी गई। 6 घंटे तक राहगीरों के हांफने के बाद यातायात पुलिस ने अगले आदेश तक डायवर्जन पर रोक लगा दी है। पहले दिन रूट डायवर्जन के चलते पड़ाव चौराहे से रामनगर, सामनेघाट पुल और लंका मालवीय चौराहा तक यातायात का दबाव बढ़ गया। सुबह 7 बजे के बाद से ही दोपहर तक रामनगर चौराहा, सामनेघाट पुल और सामनेघाट-नगवा-लंका मार्ग तक जाम में फंसकर ऑटो, कार सवार हांफते रहे। सुबह 10 बजे के बाद नमो घाट की तरफ से पड़ाव चौराहा की तरफ आने और पड़ाव से नमो घाट जाने वाले दोपहिया वाहन इस कदर फंसे कि उन्हें आगे निकलने में परेशानी हुई। 10 बजे के बाद से शुरू हुआ जाम दोपहर दो बजे के बाद तक लगा रहा। यातायात पुलिसकर्मियों और रामनगर, आदमपुर पुलिस की सतर्कता के बावजूद पहले ही दिन छह घंटे के डायवर्जन में ही लोग हांफ गए। पीडब्ल्यूडी की ओर से राजघाट पुल पर मरम्मत कार्य को कुछ दिन बाद से शुरू करने का निर्णय लिया है। सुबह 8 बजे से लागू डायवर्जन को दोपहर 2 बजे के बाद निरस्त कर दिया गया।

#CityStates #Varanasi #MalviyaBridgeVaranasi #RajghatBridgeVaranasiNews #VaranasiPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 23:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राजघाट पुल: अगले आदेश तक यातायात डायवर्जन निरस्त, छह घंटे में हांफ गए राहगीर; ऑटो वालों ने लिया बढ़ा किराया #CityStates #Varanasi #MalviyaBridgeVaranasi #RajghatBridgeVaranasiNews #VaranasiPolice #VaranasiLiveNews