आनंद से लेकर अमर प्रेम तक , राजेश खन्ना की वो 10 फिल्में जिन्होंने उन्हें बनाया बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार

मौजूदा वक्त में किसी हीरो के लिए दीवानगी सिर्फ सेल्फी और ऑटोग्राफ तक सीमित रह गई है। लेकिन बॉलीवुड में एक ऐसा कलाकार था जिसके लिए लड़कियां इस कदर दिवानी थीं कि उसके नाम का सिंदूर लगाती थीं। तो वहीं कुछ उस स्टार की फोटो के साथ ही साथ फेरे लेती थीं। यही नहीं उस एक्टर के नाम पर न जाने कितने भिखारी भीख मांगते थे। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते थे। वहीं फिल्म के सेट पर उनके किस्से आज भी लोगों को सुनाए जाते हैं। ये कलाकार कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना हैं। आज राजेश खन्ना की 83वीं जयंती है। राजेश खन्ना एक अभिनेता के अलावा फिल्म प्रोड्यूसर और राजनेता भी रहे हैं। 'ऊपर आका, नीचे काका' राजेश खन्ना के लिए ये कहावत काफी मशहूर थी। भारत के पहले सुपरस्टार का तमगा पाने वाले राजेश खन्ना के नाम बतौर हीरो लगातार 17हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है। उन्होंने पांच फिल्मफेयर अपने नाम किए। जबकि साल 2013 में उन्हें भारत सरकार द्वारामरणोपरांत देश केतीसरेसर्वोच्च सम्मान पद्मभूषण से भी सम्मानित किया गया है। 1966 में फिल्म आखिरी खत से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजेश खन्ना ने अपने चार दशक से भी लंबे करियर में सफलता के शिखर से लेकर डाउनफॉल तक देखा। 18 जुलाई 2012 को 69 साल की उम्र में इस सुपरस्टार ने दुनिया को अलविदा कह दिया। आज जयंती के मौके पर जानते हैं राजेश खन्ना की 10 ऐसी फिल्मों और किरदारों के बारे में, जिन्होंने उन्हें बनाया बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार…

#Bollywood #National #RajeshKhanna #RajeshKhannaBirthAnniversary #RajeshKhannaBirthday #RajeshKhannaMovies #RajeshKhannaCareer #RajeshKhannaJourney #RajeshKhannaStruggle #RajeshKhannaLastMovie #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 16:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आनंद से लेकर अमर प्रेम तक , राजेश खन्ना की वो 10 फिल्में जिन्होंने उन्हें बनाया बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार #Bollywood #National #RajeshKhanna #RajeshKhannaBirthAnniversary #RajeshKhannaBirthday #RajeshKhannaMovies #RajeshKhannaCareer #RajeshKhannaJourney #RajeshKhannaStruggle #RajeshKhannaLastMovie #VaranasiLiveNews