Rajasthan: जयपुर में महिला की हत्या कर पड़ोसी के घर फेंकी लाश, पैसों के विवाद में युवक ने दिया वारदात को अंजाम

जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में महिला की निर्मम हत्या कर शव को पड़ोसी के घर में फेंकने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल युवक जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू (26) को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हत्या की वजह पैसों का विवाद था। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी महिला के शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर घसीटते हुए ले जाता नजर आ रहा है। DCP (नॉर्थ) करण शर्मा के अनुसार आरोपी जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू सुभाष कॉलोनी, शास्त्री नगर का रहने वाला है और एक लाइट की दुकान पर काम करता था। कुछ समय पहले उसने अपना मकान बेच दिया था, जिसके बाद उसकी मां, पत्नी और बेटी बिंदायका में रहने लगी थीं। मकान की पूरी पेमेंट नहीं मिलने के कारण जीतू अक्सर रात होने पर बिंदायका जाने की बजाय शास्त्री नगर स्थित उसी घर में रुक जाता था। पढे़ं:चिकित्सा विभाग ने शीतलहर को लेकर बढ़ाई सतर्कता, पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने की अपील पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक महिला शास्त्री नगर में अकेली रहती थी और आरोपी के साथ उसके अवैध संबंध थे। 21 दिसंबर की रात करीब 10 बजे जीतू महिला को अपने घर लेकर आया, जहां दोनों के बीच संबंध बने। रात करीब 12:30 बजे पैसों को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। महिला के शोर मचाने पर दोनों के बीच हाथापाई हुई और इसी दौरान महिला को धक्का लग गया। उसका सिर दीवार में बनी अलमारी के पत्थर से टकरा गया, जिससे सिर में गंभीर चोट आई और अत्यधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार आरोपी पूरी रात शव के पास बैठा रहा और सुबह शव ठिकाने लगाने की योजना बनाई। सोमवार को वह बाजार से रस्सी और बड़ा प्लास्टिक का कट्टा खरीदकर लाया। उसने घर में फैले खून को धोकर सबूत मिटाने की कोशिश की और महिला का बैग भी कहीं फेंक आया। सोमवार रात करीब 3:50 बजे कॉलोनी में सन्नाटा होने पर आरोपी ने शव को बोरे में डालकर करीब 100 फीट दूर एक घर के खुले गेट के पास फेंक दिया। मंगलवार सुबह शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस और डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंचे। डॉग सीधे आरोपी के घर तक पहुंचा, जहां उसके चेहरे पर नाखूनों के निशान देखकर पुलिस को शक हुआ। सख्ती से पूछताछ में जीतू ने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

#CityStates #Jaipur #Rajasthan #JaipurNews #JaipurHindiNews #JaipurViralNews #JaipurCrimeNews #RajasthanNews #RajasthanCrimeNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: जयपुर में महिला की हत्या कर पड़ोसी के घर फेंकी लाश, पैसों के विवाद में युवक ने दिया वारदात को अंजाम #CityStates #Jaipur #Rajasthan #JaipurNews #JaipurHindiNews #JaipurViralNews #JaipurCrimeNews #RajasthanNews #RajasthanCrimeNews #VaranasiLiveNews