Rajasthan Winter News: उत्तरी हवा से राजस्थान में ठंड बरकरार, सीकर में कोल्ड-वेव का येलो अलर्ट जारी

उत्तर भारत से लगातार आ रही बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में सर्दी का असर बनाए रखा है। मौसम विभाग ने रविवार को सीकर जिले में कोल्ड-वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में सुबह-शाम शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है। शनिवार को राज्य के 13 शहरों में तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज हुआ। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी दिनों में भी प्रदेश में सुबह-शाम तेज सर्दी और हल्की शीतलहर का असर रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में तापमान सीकर फतेहपुर में 5°C और सीकर में 5.4°C तापमान दर्ज हुआ। सीकर, अजमेर और टोंक में सुबह-शाम शीतलहर का प्रभाव देखा गया। नागौर में न्यूनतम तापमान 6.1°C, चूरू 7.9°C, पिलानी 8.5°C, अलवर 8.4°C, वनस्थली (टोंक) 8.6°C, भीलवाड़ा 9.4°C, दौसा 6.9°C और झुंझुनूं 8.6°C रिकॉर्ड हुआ। अजमेर में 10°C, उदयपुर और जोधपुर 10.2°C, जयपुर 12.4°C, कोटा 13.1°C, बाड़मेर 15.4°C, जैसलमेर 12.6°C, बीकानेर 13.6°C, गंगानगर 10.7°C, डूंगरपुर 12.9°C और हनुमानगढ़ में 12.2°C तापमान दर्ज किया गया। यह भी पढें-Rajasthan:जयपुर में 71 वर्षीय महिला की न्याय की जंग, पैतृक भूमि पर फर्जीवाड़े का आरोप, मामला अदालत पहुंचा दिन में भी बढ़ी ठंड, अधिकतम तापमान में गिरावट राज्य में दिन के तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज हुई है। शनिवार को अधिकतम तापमान 1 डिग्री तक गिरा। बाड़मेर 32.4°C के साथ सबसे गर्म शहर रहा। जैसलमेर में 30.9°C, फलौदी 30°C, बीकानेर 31.3°C, अजमेर 27.8°C, जयपुर 28.4°C, सीकर 27.5°C और कोटा में 27.8°C दर्ज हुआ। उदयपुर शनिवार को सबसे ठंडा रहा, जहां दिन का अधिकतम तापमान 25.6°C तक रहा। रविवार को सीकर में अलर्ट मौसम विभाग ने रविवार को सीकर में कोल्ड-वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर और अजमेर संभाग के कुछ इलाकों में भी हल्की शीतलहर का असर रहेगा। हालांकि तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है और सर्दी इसी तरह बनी रहेगी।

#CityStates #Jaipur #Sikar #Rajasthan #RajasthanWeather #SikarColdWave #JaipurTemperature #AjmerColdWave #RajasthanWinterAlert #IndiaColdWave #MinimumTemperatureRajasthan #JaipurWeatherUpdate #NorthIndiaColdWinds #SikarYellowAlert #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 07:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan Winter News: उत्तरी हवा से राजस्थान में ठंड बरकरार, सीकर में कोल्ड-वेव का येलो अलर्ट जारी #CityStates #Jaipur #Sikar #Rajasthan #RajasthanWeather #SikarColdWave #JaipurTemperature #AjmerColdWave #RajasthanWinterAlert #IndiaColdWave #MinimumTemperatureRajasthan #JaipurWeatherUpdate #NorthIndiaColdWinds #SikarYellowAlert #VaranasiLiveNews