Rajasthan Weather: तीन डिग्री में भी जम रहा शेखावाटी, 24 दिसंबर के बाद जमाव बिंदु पर जा सकता है पारा
राजस्थान के मौसम में एक के बाद एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने के कारण शेखावाटी अंचल में पिछले दो दिनों से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इसके बावजूद सर्दी की तीव्रता में कमी नहीं आई है। शुक्रवार को शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, लेकिन ठिठुरन लगातार बनी हुई है। सुबह कोहरा और खेतों में जमी बर्फ शेखावाटी क्षेत्र में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहता है। इसके साथ ही फसलों पर बर्फ जमने का दृश्य आम हो गया है। सुबह के समय अधिकांश खेतों में यही नजारा देखने को मिल रहा है, जिससे ठंड का असर साफ नजर आता है। हालांकि दोपहर में धूप की तीव्रता थोड़ी बढ़ने से लोगों को कुछ समय के लिए राहत जरूर मिलती है। अगले कुछ दिन मिल सकती है अस्थायी राहत मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन से चार दिनों में शेखावाटी के लोगों को अस्थायी राहत मिलने की संभावना है। प्रदेश में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने जा रहा है, जिसके प्रभाव से कई इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इससे उत्तरी हवाओं का दबाव कम होगा और न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। यह भी पढ़ें-Rajasthan:अरावली पर खतरे को लेकर विधायक भाटी ने पीएम को लिखा पत्र, SC की 100 मीटर नीति पर पुनर्विचार की मांग बादलों के हटते ही फिर बढ़ेगी ठंड मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बादलों की आवाजाही के दौरान तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन जैसे ही यह सिस्टम कमजोर पड़ेगा और आसमान साफ होगा, वैसे ही एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे ठंड का असर दोबारा तेज हो सकता है। 24 दिसंबर के बाद जमाव बिंदु की ओर पारा जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 19 से 22 दिसंबर तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय रहने से शेखावाटी में शीतलहर नहीं चलेगी और तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है। हालांकि 24 दिसंबर के बाद न्यूनतम तापमान में फिर से 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है, जिससे पारा जमाव बिंदु के करीब पहुंच सकता है।
#CityStates #Sikar #Rajasthan #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 09:32 IST
Rajasthan Weather: तीन डिग्री में भी जम रहा शेखावाटी, 24 दिसंबर के बाद जमाव बिंदु पर जा सकता है पारा #CityStates #Sikar #Rajasthan #VaranasiLiveNews
