Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का असर, 5 जिलों में शीतलहर और 9 में घने कोहरे का अलर्ट

राजस्थान में सर्दी का प्रभावलगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को प्रदेश के 5 जिलों में शीतलहर और 9 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को प्रदेश के केवल तीन शहरों को छोड़कर सभी जगह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। माउंट आबू में लगातार दूसरे दिन तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं शेखावाटी और जयपुर संभाग के जिलों में सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन और गलन बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में अगले एक सप्ताह तक तेज सर्दी, शीतलहर और कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है। माउंट आबू के बाद फतेहपुर सबसे ठंडा पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर-पूर्वी और उत्तर-दक्षिणी जिलों-जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, कोटा और अजमेर के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के साथ शीतलहर चली, जिससे दिन में भी कड़ाके की ठंड महसूस की गई। माउंट आबू के बाद फतेहपुर (सीकर) प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फतेहपुर, सीकर और अलवर के ग्रामीण इलाकों में पाला पड़ने लगा है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री नीचे शीतलहर और कोहरे के कारण धूप का असर कम हो गया है। अधिकांश शहरों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 4 डिग्री कम दर्ज किया गया। सबसे ठंडा दिन पिलानी (झुंझुनूं) में रहा, जहां अधिकतम तापमान केवल 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर और सीकर में अधिकतम तापमान 18 डिग्री, श्रीगंगानगर में 18.2, कोटा में 17.6, अलवर में 18.5, अजमेर में 18.2, वनस्थली (टोंक) में 18.8, चूरू में 16.9, सिरोही में 17.4, करौली में 16.8, झुंझुनूं में 16, दौसा में 18.9 और उदयपुर में 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक सप्ताह तक जारी रहेगी सर्दी मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। अगले 2 से 3 दिन कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। साथ ही न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की और गिरावट आ सकती है। उत्तरी राजस्थान में शीतलहर का असर जारी रहेगा और कुछ शहरों में कोल्ड-डे की स्थिति बन सकती है।

#CityStates #Jaipur #Sirohi #Sikar #Bharatpur #Bikaner #Kota #Jhunjhunu #Tonk #Udaipur #Karauli #RajasthanWeather #ColdWaveAlert #DenseFog #SevereCold #MountAbuTemperature #FatehpurColdest #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 07:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का असर, 5 जिलों में शीतलहर और 9 में घने कोहरे का अलर्ट #CityStates #Jaipur #Sirohi #Sikar #Bharatpur #Bikaner #Kota #Jhunjhunu #Tonk #Udaipur #Karauli #RajasthanWeather #ColdWaveAlert #DenseFog #SevereCold #MountAbuTemperature #FatehpurColdest #VaranasiLiveNews