Rajasthan: DST की बड़ी कार्रवाई, यूरिया के कट्टों में छिपा 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त, दो गिरफ्तार

राजस्थान के टोंक जिले में डीएसटी (DST) टीम ने बड़ी और गंभीर कार्रवाई करते हुए विस्फोटक सामग्री की एक बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने एक कार की तलाशी के दौरान करीब 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है, जिसे यूरिया खाद के कट्टों में छिपाकर ले जाया जा रहा था। कार की गहन जांच में पुलिस को इसके अलावा 200 खतरनाक एक्सप्लोसिव कार्टेज और सेफ्टी फ्यूज वायर के 6 बंडल भी मिले। प्रत्येक बंडल में लगभग 183 मीटर फ्यूज वायर था, इस तरह कुल मिलाकर 1100 मीटर से अधिक फ्यूज वायर जब्त की गई है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बूंदी जिले के रहने वाले सुरेंद्र पटवा और सुरेंद्र मोची को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी कार में विस्फोटक सामग्री लेकर बूंदी से टोंक सप्लाई देने आ रहे थे।

#CityStates #Tonk #Rajasthan #RajasthanNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2025, 13:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: DST की बड़ी कार्रवाई, यूरिया के कट्टों में छिपा 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त, दो गिरफ्तार #CityStates #Tonk #Rajasthan #RajasthanNews #VaranasiLiveNews