Rajasthan Weather Update: भीषण लू से मिली राहत, फतेहपुर में हिल स्टेशन जैसा मौसम, 17 पर पहुंचा रात का तापमान

बीते दो दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई है जिसके चलते राजस्थान में फिलहाल भीषण लू से राहत जारी रहेगी। कई शहरों का न्यूनतम पारा 20 डिग्री सेल्सियस के भी नीचे दर्ज किया गया है। बीते 24 घंटों की बात करें तो सीकर के फतेहपुर में निम्नतम न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री दर्ज किया गया है, जो हिल स्टेशन माउंट आबू से भी कम रहा। आबू में न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ये भी पढ़ें:कमलेश प्रजापत एनकाउंटर केस:कोर्ट ने CBI की क्लोजर रिपोर्ट खारिज की, दो IPS अधिकारियों पर हत्या का संज्ञान मौसम विभाग के अनुसार 25 अप्रैल तक तापमान में राहत का दौर जारी रह सकता है, इसके बाद अधिकतम तापमान में फिर से तेजी से इजाफा होगा। राज्य में सबसे गर्म शहर श्री गंगानगर रहा। यहां बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के अन्य शहरों में तापमान की स्थिति इस प्रकार रही- राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज गुलाबी शहर का पारा 39 डिग्री के स्तर पर ही बना रह सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रहने की उम्मीद है, मौसम साफ रहेगा। अजमेर में अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 39.4, अलवर में 41, पिलानी में 41.2, सीकर में 37.5, कोटा में 41.1, चित्तौड़गढ़ में 41.2, बाड़मेर में 41.6, जैसलमेर में 39.6 और जोधपुर में 39.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

#CityStates #Jaipur #Rajasthan #SevereHeatWave #Fatehpur #HillStationLikeWeather #Temperature #WesternDisturbance #WeatherDepartment #SriGanganagar #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 22, 2025, 07:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan Weather Update: भीषण लू से मिली राहत, फतेहपुर में हिल स्टेशन जैसा मौसम, 17 पर पहुंचा रात का तापमान #CityStates #Jaipur #Rajasthan #SevereHeatWave #Fatehpur #HillStationLikeWeather #Temperature #WesternDisturbance #WeatherDepartment #SriGanganagar #VaranasiLiveNews