Rajasthan News: सांचौर से अहमदाबाद तक फैला ड्रग्स नेटवर्क, सप्लाई करते दंपत्ति गिरफ्तार, 35 लाख की खेप बरामद

राजस्थान के सांचौर निवासी एक दंपत्ति को अहमदाबाद पुलिस ने एमडी ड्रग्स की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर राजस्थान से नशे की खेप लाकर अहमदाबाद में थोक व खुदरा बिक्री करने का आरोप है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने इनके पास से 35.77 लाख रुपये मूल्य की 357 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की है। पुलिस के अनुसार यह दंपत्ति पिछले चार महीनों से वडाज क्षेत्र में ड्रग्स सप्लाई कर रहा था। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेश्वरी बिश्नोई और उसके पति कमलेश बिश्नोई के रूप में हुई है, जो मूल रूप से राजस्थान के सांचौर के रहने वाले हैं। जांच में खुलासा हुआ कि इनका ड्रग्स नेटवर्क उत्तरप्रदेश, राजस्थान और गुजरात तक फैला हुआ है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि राजेश्वरी का मामा सुभाष बिश्नोई, जो राजस्थान में नशे का नेटवर्क संचालित करता है, इस पूरे गिरोह का मास्टर माइंड है। करीब पांच महीने पहले वह अपनी भांजी से मिलने सांचौर आया था, तभी दोनों के बीच एमडी ड्रग्स की सप्लाई को लेकर सौदा तय हुआ। सुभाष लखनऊ (उत्तरप्रदेश) से ड्रग्स मंगवाकर राजस्थान के जरिए अहमदाबाद भेजता था। ये भी पढ़ें:Rajasthan:घर में घुसकर 30 बदमाशों ने परिवार पर किया हमला, पथराव-तलवारबाजी से क्षेत्र में दहशत; उठे गंभीर सवाल जबकि राजेश्वरी पिछले चार महीनों से एसटी बसों के जरिए ड्रग्स की तस्करी कर रही थी। वह जालौर से अहमदाबाद तक नशे की खेप लाकर वडाज इलाके में बेचती थी। पुलिस ने बताया कि नेटवर्क से जुड़े कई अन्य आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। क्राइम ब्रांच ने कहा कि यह गिरोह संगठित तरीके से सीमावर्ती राज्यों में नशे का जाल फैला रहा था। उत्तरप्रदेश से राजस्थान और फिर गुजरात तक फैले इस नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने के लिए जांच जारी है।

#CityStates #Jaipur #Rajasthan #Sanchore #Ahmedabad #DrugsNetwork #CoupleArrested #SupplyOfMdDrugs #AhmedabadCrimeBranch #DrugsSupply #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 20:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: सांचौर से अहमदाबाद तक फैला ड्रग्स नेटवर्क, सप्लाई करते दंपत्ति गिरफ्तार, 35 लाख की खेप बरामद #CityStates #Jaipur #Rajasthan #Sanchore #Ahmedabad #DrugsNetwork #CoupleArrested #SupplyOfMdDrugs #AhmedabadCrimeBranch #DrugsSupply #VaranasiLiveNews