Rajasthan Fog Alert: राजस्थान में मौसम पलटा; ठंडी हवाएं चलनी हुई शुरू, कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होते ही राजस्थान में एक बार फिर सर्द हवाएं चलने लगी हैं। रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ठंड तेज हो गई है। वहीं घने कोहरे के कारण बीकानेर संभाग और आसपास के जिलों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कई ट्रेनों और हवाई उड़ानों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। कोहरे की वजह से श्रीगंगानगर में मंगलवार को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया। यहां अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो अब तक का सबसे कम है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज भी कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटे में बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और जैसलमेर में घना कोहरा छाया रहा। उत्तरी हवाओं के चलने से शेखावाटी समेत कई इलाकों में रात की ठंड बढ़ गई है। फतेहपुर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो राज्य में सबसे कम रहा। करौली में न्यूनतम तापमान 5.9 और दौसा में 6.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 17 दिसंबर को गंगानगर, बीकानेर और हनुमानगढ़ में घने कोहरे के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि 18 दिसंबर से मौसम साफ होने और कोहरे के असर में कमी आने की संभावना है। इसके बाद 18 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे 19 से 22 दिसंबर के बीच बीकानेर और जैसलमेर में हल्के बादल छा सकते हैं। यह भी पढें-SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, जयपुर की 17 विधानसभा क्षेत्रों में 5.36 लाख से ज्यादा नाम कटे इन राष्ट्रीय राजमार्गों पर घने कोहरे की चेतावनी जयपुर मौसम केंद्र की ओर से प्रदेश से होकर गुजरने वाले कई राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार सुबह बीकानेर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गेां पर घना कोहरा होने के चलते ट्रैफिक डायवर्ट भी करना पड़ा। घने कोहरे की वजह से सड़क पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। बीकानेर और हनुमानगढ़ में कोहरे का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है जिसके चलते यहां विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। एनएच-11 जयपुर-भरतपुर सीकर-बीकानेर एनएच-8 जयपुर-अलवर एनएच-15 जैसलमेर-बीकानेर बीकानेर-हनुमानगढ़ एनएच-65 नागौर-चूरू एनएच-89 नागौर-बीकानेर मौसम विभाग ने वाहन चालकों को सावधानी बरतने और आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है।

#CityStates #Jaipur #Rajasthan #SriGanganagar #Hanumangarh #Bikaner #Jaisalmer #Nagaur #RajasthanWeather #WesternDisturbance #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 07:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan Fog Alert: राजस्थान में मौसम पलटा; ठंडी हवाएं चलनी हुई शुरू, कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट #CityStates #Jaipur #Rajasthan #SriGanganagar #Hanumangarh #Bikaner #Jaisalmer #Nagaur #RajasthanWeather #WesternDisturbance #VaranasiLiveNews