Rajasthan Crime: बदमाशों ने चलाईं 13 गोलियां, सात लगीं फिर भी नहीं मरा तो चाकू से गोद डाला
राजस्थान के बारां शहर में मंगलवार की शाम को उस वक्त दहशत फैल गई जब कोतवाली थाना क्षेत्र के तालाबपाड़ा इलाके में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख उर्फ शाहरुख शूटर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। घटना इतनी भयावह थी कि बदमाशों ने शाहरुख पर करीब 13 फायर किए, जिनमें 7 गोलियां उसे लगीं। फायरिंग के बाद बदमाशों ने चाकू से भी वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक शाहरुख के खिलाफ कोतवाली थाने में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या का मामला भी शामिल था। बताया जा रहा है कि उसी पुराने हत्या प्रकरण की रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस के अनुसार, इस वारदात में सद्दाम, रेहान और एक अन्य युवक शामिल थे। तीनों ने पहले शाहरुख पर चाकू से हमला किया, इसके बाद लगातार फायरिंग शुरू कर दी। वारदात के दौरान सिग्मा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पास ही मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया दी और सद्दाम व रेहान को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। ASP राजेश चौधरी, CO ओमेन्द्र सिंह शेखावत और कोतवाली थाना प्रभारी CI योगेश चौहान ने जिला अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने FSL टीम को मौके पर बुलाया, जिससे कि हत्या के सबूतों की वैज्ञानिक जांच की जा सके। पूरे प्रकरण को लेकर ASP राजेश चौधरी ने बताया कि शाहरुख और हमलावरों के बीच पुरानी आपसी रंजिश चल रही थी। इसी विवाद के चलते आज शाम को सद्दाम, रेहान और उनके साथी ने घात लगाकर हमला किया।
#CityStates #National #RajasthanHindiNews #RajasthanNewsToday #BaranHindiNews #RajasthanCrime #MurderDueToMutualEnmity #BaranFiringCase #HistorySheeterShahrukhShooterCase #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 21:15 IST
Rajasthan Crime: बदमाशों ने चलाईं 13 गोलियां, सात लगीं फिर भी नहीं मरा तो चाकू से गोद डाला #CityStates #National #RajasthanHindiNews #RajasthanNewsToday #BaranHindiNews #RajasthanCrime #MurderDueToMutualEnmity #BaranFiringCase #HistorySheeterShahrukhShooterCase #VaranasiLiveNews
