Rajasthan News: एसआई भर्ती पर बड़ा फैसला जल्द, पीएम के बीकानेर दौरे से पहले सब कमेटी की बैठक बुलाई गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर आने वाले हैं। उनके दौरे की तैयारियां चल रही हैं। लेकिन इसी बीच एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में सरकार बड़ा फैसला लेने वाली है। इस मामले पर फैसला करने के लिए बनी कैबिनेट सब कमेटी की बैठक अब 21 मई की बजाय 20 मई को बुला ली गई है। एसआई भर्ती 2021 के पेपर लीक मामले में गुरुवार को हाईकोर्ट ने सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी। जस्टिस समीर जैन ने कहा कि अगर इस मामले में जल्दी फैसला नहीं हुआ, तो सरकार को इसके नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं। सुनवाई 26 मई को होगी। राज्य सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने कोर्ट में बताया कि 13 मई को कैबिनेट सब कमेटी की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के कारण कई सदस्य शामिल नहीं हो सके। इसलिए सरकार ने 21 मई को बैठक तय की थी, जिसे अब 20 मई कर दिया गया है। यह भी पढ़ें:पान मसाला-ज़र्दा इकाइयों पर 1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर पांच दिन चली रेड, दो गिरफ्तार पिछली सुनवाई में सरकार ने कहा था कि 13 मई को कैबिनेट सब कमेटी की बैठक होगी, लेकिन उस दिन केवल अध्यक्ष जोगाराम पटेल और सदस्य मंजू वाघमार ही मौजूद थे, बाकी सदस्य नहीं आ पाए। इसलिए अगली बैठक 20 मई को सचिवालय में रखी गई है। हाईकोर्ट ने 15 मई तक इस मामले पर फैसला करने की डेडलाइन भी दी हुई है।

#CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanNews #RajasthanNewsInHindi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 08:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: एसआई भर्ती पर बड़ा फैसला जल्द, पीएम के बीकानेर दौरे से पहले सब कमेटी की बैठक बुलाई गई #CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanNews #RajasthanNewsInHindi #VaranasiLiveNews