Rajasthan Assembly: पहलगाम हमले, अहमदाबाद एयर इंडिया हादसे व उत्तराखंड त्रासदी के मृतकों को देंगे श्रद्धांजलि
Rajasthan Assembly: विधानसभा सत्र आज से शुरू हो रहा है। पहले दिन हाल ही में दिवंगत हुए पूर्व मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों, सांसदों, विधायकों तथा प्राकृतिक आपदाओं एवं आतंकी हमलों में जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।आज सोमवार से आहूत होने जा रहेराजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत शोक प्रस्ताव के साथ की जाएगी। पहले दिन की कार्रवाई मेंविधानसभा में हाल ही में दिवंगत हुए पूर्व मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों, सांसदों, विधायकों तथा देश के विभिन्न हिस्सों में प्राकृतिक आपदाओं एवं आतंकी हमलों में जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। विधानसभा में जिन प्रमुख हस्तियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, उनमें पूर्व राज्यपाल ला. गणेशन, सत्यपाल मलिक, पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन (झारखंड), वी.एस. अच्युतानंदन (केरल), विजय रूपाणी (गुजरात) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री डॉ. गिरिजा व्यास, कर्नल सोनाराम, पूर्व विधायक मदन कौर, सोहन सिंह तथा किशनाराम नाई को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। ये सभी जनप्रतिनिधि विभिन्न लोकसभा और विधानसभा कार्यकालों में प्रदेश और देश की सेवा कर चुके हैं। साथ ही, हाल ही में जम्मू-कश्मीर के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले, अहमदाबाद में विमान दुर्घटना, उत्तराखंड के धराली में बादल फटने, तथा हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भू-स्खलन में जान गंवाने वाले नागरिकों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष एवं सरकार की ओर से इन सभी दिवंगत आत्माओं के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए 2 मिनट का मौन रखा जाएगा। आज प्रश्नकाल नहीं होगा। मंगलवार को कांग्रेस ने सत्र की रणनीति तय करने के लिए अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है। इससे पहले कांग्रेस विधानसभा स्पीकर की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार कर चुकी है। कांग्रेस के तीखे तेवर देखते हुए यह सत्र पिछले बजट सत्र की तरह हंगामेंदार रहने के आसार हैं। स्पीकर और कांग्रेस विधायकों के बीच टकराव की स्थिति अब भी बनी हुई है। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- हमसदन की पहले दिन की कार्यवाही में भाग लेंगे, 2 तारीख को हमारे विधायक दल की बैठक है जिसमें हमारे प्रभारी, प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री समेत सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे, जिसमें विधान सभा सत्र को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
#CityStates #Jaipur #Rajasthan #FormerCmsTribute #GirijaVyasDeath #ShibuSorenObituary #SatyapalMalikNews #BaisaranValleyTerrorAttack #AhmedabadPlaneCrash #UttarakhandCloudburstDeaths #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 08:35 IST
Rajasthan Assembly: पहलगाम हमले, अहमदाबाद एयर इंडिया हादसे व उत्तराखंड त्रासदी के मृतकों को देंगे श्रद्धांजलि #CityStates #Jaipur #Rajasthan #FormerCmsTribute #GirijaVyasDeath #ShibuSorenObituary #SatyapalMalikNews #BaisaranValleyTerrorAttack #AhmedabadPlaneCrash #UttarakhandCloudburstDeaths #VaranasiLiveNews
