Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम के लिए सजवाया था राजा ने कमरा, दीवार पर लिखा था आई लव यू
शादी के बाद राजा रघुवंशी बहुत खुश था। उसने अपनी पत्नी सोनम के लिए अपना कमरा भी सजवाया था। छत और दीवारों पर लाल रंग के गुबारे लगवाए थे औरपलंग के पीछे की दीवार पर गुब्बारों से ही आई लव यू लिखवाया था। राज और सोनम शादी के बाद सिर्फ चार दिन साथ रहे। उसके बाद सोनम अपने मायके चली गई थी। ये भी पढ़ें-सोनम के और भी हैं गहरे राज, सिर्फ प्रेम की खातिर नहीं मारा पति को घर की दूसरी मंजिल पर राजा का रुम है। राजा की मौत के बाद भी वह कमरा अभी भी सजा हुआहै। कमरे के चारों तरफ दिल के आकार के गुब्बारे टंगे हुए है। रघुवंशी परिवार ने पांच साल पहले ही कैट रोड पर घर बनवाया था। उसका एलिवेशन राजा ने ही पसंद किया था। ये भी पढ़ें-सोनम-राजा के जिंदा लौटने के लिए उज्जैन में हुई थी तंत्रक्रिया, गोबर में लपेट कर रखे थे कपड़े-मंत्र सोनम राजा को नहीं आने दे रही थी करीब शादी के बाद सोनम और राजा करीब नहीं आपाए थे। राजा के दोस्त आकाश शर्मा ने कहा कि यह बात राजा ने उसे बताई थी। सोनम ने उससे कहा था कि उसकी मन्नत है। कामाख्या देवी के दर्शन के बाद हम करीब आसकते है। राजा ने भी सोनम की बातों का सम्मान किया था। आकाश ने बताया कि राजा एक महीने बाद घूमने जाना चाहता था, लेकिन सोनम ने अचानक फ्लाइट के टिकट करा लिए थे। इसके बाद वह भी मना नहीं कर पाया और शिलांग के लिए निकल गया।
#CityStates #Indore #MadhyaPradesh #RajaRaghuwanshiMurder #SonamLoveAffair #ShillongMurderCase #IndoreCrimeNews #SonamRaghuvanshiLatestNews #RajaRaghuwanshiMurderCase #IndoreNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 12, 2025, 19:19 IST
Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम के लिए सजवाया था राजा ने कमरा, दीवार पर लिखा था आई लव यू #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #RajaRaghuwanshiMurder #SonamLoveAffair #ShillongMurderCase #IndoreCrimeNews #SonamRaghuvanshiLatestNews #RajaRaghuwanshiMurderCase #IndoreNews #VaranasiLiveNews
