Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा और सोनम की एक और तस्वीर आई सामने, सीढ़ियां चढ़ते समय पर्यटक ने बनाई थी

शिलांग में जब नोंग्रियाट गांव की खाई में राजा औरसोनम गए थे। तब वे अपने साथ कोई लगेज नहीं ले गए थे, लेकिन लौटते समय राजा के पास एक छोटा बेग था, जबकि सोनम एक पाॅलिथीन में कुछ सामान रखकर सीढ़ियां चढ़ रही थी। उसने भी एक छोटा सा बैग कंधे पर टांग रखा था। इसका खुलासा एक पर्यटक द्वारा लिए गए वीडियोमें हुआ। पर्यटक जाते हुए वीडियो बना रहा था और उसमें राजा व सोनम भी कैद हो गए थे। सोनम ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को भी घूरते हुए देखा था। अब उस वीडियो की तस्वीर वायरल हो रही है। 22 मई की शाम को सोनम डबलडेकर रूट पर राजा को मारने में नाकाम रही थी। इसके बाद सोनम और राजा ने सुबह छह बजे शिपारा होम स्टे से चेक आउट कर दिया था और तीन हजार सीढ़ियां चढ़ते हुए बंद पार्किंग यार्ट तक पहुंचे थे। लौटते समय राजा और सोनम एक पर्यटक के मोबाइल के वीडियोमें कैद हो गए। पर्यटक देवेंद्र सिंह यूट्यूबर है। उनके मोबाइल में 23 मई की सुबह साढ़े 9 बजे से 10 बजे के बीच राजा और सोमन कैद हुए। संभवत: राजा की यह अंतिम वीडियो है। इस वीडियो के कैद होने के चार घंटे बाद राजा की हत्या कर दी गई थी। वीडियो में सोनम सफेर रंग की टीशर्ट पहने हुए थी और उसके हाथ में एक लाठी भी थी, जबकि राजा उसके पीछे चल रहा था। राजा ने पानी की बोतले पकड़ रखी थी और कंधे पर जैकेट टांग रखा था। सोनम की हाथ में एक सफेद रंग की पाॅलिथीन भी थी। संभवत: उसमें भी जैकेट रखा था, जो राजा की हत्या के बाद सोनम ने विशाल को दे दिया था।

#CityStates #Indore #MadhyaPradesh #RajaRaghuwanshiMurder #SonamLoveAffair #ShillongMurderCase #IndoreCrimeNews #SonamRaghuvanshiLatestNews #RajaRaghuwanshiMurderCase #IndoreNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 16, 2025, 10:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा और सोनम की एक और तस्वीर आई सामने, सीढ़ियां चढ़ते समय पर्यटक ने बनाई थी #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #RajaRaghuwanshiMurder #SonamLoveAffair #ShillongMurderCase #IndoreCrimeNews #SonamRaghuvanshiLatestNews #RajaRaghuwanshiMurderCase #IndoreNews #VaranasiLiveNews