राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय: 66 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 11 जनवरी तक मांगी आपत्ति, यह हैं पद

राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) में शिक्षक के 66 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 11 जनवरी तक आपत्ति मांगी है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद विज्ञापन जारी होगा। विश्वविद्यालय में 43 प्रोफेसर, 86 एसोसिएट प्रोफेसर और 172 असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती होनी है। शासन ने शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के लिए 66 पदों पर सीधी भर्ती की अनुमति प्रदान की है। इनमें 22 प्रोफेसर, 22 एसोसिएट प्रोफेसर और 22 असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं। इस संबंध में कुलसचिव प्रबुद्ध सिंह ने बताया कि कुलपति के आदेश के क्रम में गठित समिति द्वारा तैयार किए गए आरक्षण पर आपत्ति मांगी गई है। अगर आरक्षण पर किसी को कोई आपत्ति हो तो वह 11 जनवरी तक रजिस्टर्ड डाक और हार्ड कॉपी में विवि के कुलसचिव कार्यालय में दे सकता है। इसके बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पहले आपत्ति का निस्तारण होगा, उसके बाद विज्ञापन जारी होगा।

#CityStates #Aligarh #Hathras #Etah #Kasganj #UttarPradesh #RajaMahendraPratapSinghUniversity #RecruitmentProcess #RmpsuAligarh #RmpsuVacancy #AligarhNews #HathrasNews #EtahNews #KasganjNewsInHindi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 20:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय: 66 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 11 जनवरी तक मांगी आपत्ति, यह हैं पद #CityStates #Aligarh #Hathras #Etah #Kasganj #UttarPradesh #RajaMahendraPratapSinghUniversity #RecruitmentProcess #RmpsuAligarh #RmpsuVacancy #AligarhNews #HathrasNews #EtahNews #KasganjNewsInHindi #VaranasiLiveNews