RMPSU: परीक्षाएं 9 जनवरी को होंगी खत्म, 30 जनवरी तक आएगा रिजल्ट, अनियमितता पर इन कॉलेजों को दिए गए नोटिस

राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) से संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक और परास्नातक की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं नौ जनवरी को खत्म होंगी। चार दिसंबर से शुरू परीक्षाओं में 12 परीक्षा केंद्रों पर अनियमितताएं मिलीं। 5 जनवरी तक 32 दिनों में 12 महाविद्यालयों पर कार्रवाई हुईं। इन केंद्रों को बदलकर उनके प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। परीक्षा के दौरान अलीगढ़ में अतरौली के श्री सरदार सिंह स्मारक कॉलेज में बीए के पांचवें सेमेस्टर के साहित्य शास्त्र और हिंदी आलोचना विषय की परीक्षा में मोबाइल से नकल करते चार परीक्षार्थी पकड़े गए। अब इस केंद्र को बदल दिया गया। बाल ज्योति कन्या महाविद्यालय चंडौस परीक्षा केंद्र में छात्राएं फर्नीचर न होने की वजह से अपने पैर पर उत्तर पुस्तिका लिखती मिलीं। इस केंद्र को भी बदल दिया गया। बोहरे मोहनलाल मेमोरियल महाविद्यालय जट्टारी, चौ. चरण सिंह शिवदान सिंह पीजी कॉलेज इगलास, डीआरजी महाविद्यालय धनीपुर कुर्राना, दीक्षित महाविद्यालय भटौला जलाली, गायत्री स्मारक कन्या महाविद्यालय चंडौस, जामिया उर्दू कॉलेज एजुकेशन, ओमपाल मुंशी सिंह महाविद्यालय काका बेगपुर, आरबीएस कॉलेज गंगीरी में सीसीटीवी कैमरे बंद मिले। परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि महाविद्यालयों के प्राचार्यों को नोटिस दिए गए हैं। 30 जनवरी तक घोषित होंगे परीक्षा परिणाम आरएमपीयू ने उत्तर कुंजी जारी कर दी है। इस पर आपत्ति मांगी है। परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि आपत्तियों के निस्तारण के साथ कॉपियों का मूल्यांकन भी शुरू हो गया है। मूल्यांकन कार्य तेजी से चल रहा है। 30 जनवरी तक परिणाम घोषित होंगे।

#CityStates #Aligarh #Hathras #RajaMahendraPratapSinghUniversityAligarh #UniversityExam #RmpsuAligarh #AligarhNews #HathrasNews #EtahNews #KasganjNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 12:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




RMPSU: परीक्षाएं 9 जनवरी को होंगी खत्म, 30 जनवरी तक आएगा रिजल्ट, अनियमितता पर इन कॉलेजों को दिए गए नोटिस #CityStates #Aligarh #Hathras #RajaMahendraPratapSinghUniversityAligarh #UniversityExam #RmpsuAligarh #AligarhNews #HathrasNews #EtahNews #KasganjNews #VaranasiLiveNews