Kangra News: राजा का तालाब टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट
रैहन (कांगड़ा)। लघु सचिवालय मैदान जवाली में आयोजित डोबा प्रीमियर लीग सीजन-4 के खिताब पर राजा का तालाब की टीम ने कब्जा जमा लिया है। रविवार को खेले गए बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में राजा का तालाब ने केहरियां की टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में क्षेत्र की डेढ़ दर्जन से अधिक टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।फाइनल मैच में केहरियां की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 20 रन बनाए। लक्ष्य छोटा था, लेकिन दबाव के चलते मैच अंतिम ओवर तक खिंच गया। राजा का तालाब की टीम ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए दो गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और टूर्नामेंट के विजेता बने।टूर्नामेंट के समापन समारोह में प्रमुख समाजसेवी अमन धवन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करते हुए उन्होंने कहा कि आज का युवा वर्ग तेजी से नशे के जाल में फंस रहा है, जिसे केवल खेलों के माध्यम से ही रोका जा सकता है। उन्होंने आयोजन समिति को प्रोत्साहन स्वरूप 11 हजार रुपये की राशि प्रदान की।
#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 19:41 IST
Kangra News: राजा का तालाब टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
