Una News: नगर पंचायत की कार्यशैली के खिलाफ बुलंद की आवाज

ऊना। नगर पंचायत टाहलीवाल की कार्यशैली के खिलाफ क्षेत्र के युवाओं ने आवाज उठाई है। सोमवार सुबह आंबेडकर सेना ऑफ इंडिया के बैनर तले टाहलीवाल नगर पंचायत के युवा मुकेश कुमार सहित जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पंचायत टाहलीवाल के प्रतिनिधि मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं और सवाल पूछे जाने पर मनमाने तरीके से रौब दिखाते हैं। मुकेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने टाहलीवाल स्थित फैक्ट्रियों के गंदे पानी के खिलाफ आवाज उठाई थी। इसमें उसने कहा था कि गंदे पानी से भूजल के साथ आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है। इसके बाद उसने जब नगर पंचायत से मामले में कार्रवाई के बारे में पूछा तो नगर पंचायत के प्रतिनिधियों में उसके साथ गाली-गलौज किया वह धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। समस्याओं के खिलाफ कार्रवाई के बारे में नगर पंचायत की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। जनप्रतिनिधि उसको धमकाते और पुलिस की कार्रवाई का नाम लेकर डराते भी हैं। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत प्रतिनिधि उसके ऊपर दबाव बना रहे हैं जिससे वह काफी परेशान चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की ओर से भी आरोपियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही। वहीं आंबेडकर सेना ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मणि कुमार ने कहा कि टाहलीवाल नगर पंचायत की कार्यशैली मनमानी तरीके से संचालित हो रही है। आने वाले दिनों में अगर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती तो वे जिला के मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर धरना प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे।

#UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: नगर पंचायत की कार्यशैली के खिलाफ बुलंद की आवाज #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews