Chamba News: महाविद्यालय सलूणी में बनेगा रेन शेल्टर, 300 विद्यार्थियों को मिलेगी राहत

सलूणी (चंबा)। राजकीय महाविद्यालय सलूणी में विद्यार्थियों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होने जा रही है। करीब दो लाख रुपये की लागत से कॉलेज परिसर में रेन शेल्टर का निर्माण किया जा रहा है, जिससे लगभग 300 विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। पंचायत समिति अध्यक्ष कंगना सेठी ने पंचायत समिति की ओर से रेन शेल्टर निर्माण के लिए दो लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। राशि जमा हो चुकी है और निर्माण कार्य भी आरंभ कर दिया गया है। यह मांग पिछले तीन माह से की जा रही थी, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है। निर्माण कार्य को दो माह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। रेन शेल्टर पंचायत स्तर पर बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि महाविद्यालय सलूणी में रेन शेल्टर न होने के कारण विद्यार्थियों को कड़ी धूप और भारी बारिश में बस का इंतजार करना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को लेकर सलूणी का एक प्रतिमंडल पंचायत समिति से मिला था। इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष दिनेश, उपप्रधान अमर सिंह, मुख्य सलाहकार मदन ठाकुर, बिहारी लाल, सह सचिव बिमला देवी, ध्यान सिंह और निधिया राम ने पंचायत समिति अध्यक्ष कंगना सेठी का आभार व्यक्त किया। वहीं, पंचायत सचिव टेक चंद ने बताया कि समिति की ओर से रेन शेल्टर निर्माण के लिए राशि जमा करवा दी गई है और कार्य शुरू कर दिया गया है।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 21:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: महाविद्यालय सलूणी में बनेगा रेन शेल्टर, 300 विद्यार्थियों को मिलेगी राहत #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews