Rain in Punjab: तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी, जालंधर में देर रात से हो रही बरसात से तापमान गिरा

पंजाब में आज से अगले तीन दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जालंधर में देर रात से तेज बारिश हो रही है और कई जगहों पर पानी भर गया है। उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात मिली लेकिन परेशानियां भी बढ़ गई हैं। वहीं माेगा में सुबह से बरसात हो रही है। माैसम विभाग के अनुसार पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, एसएएस नगर और फतेहगढ़ साहिब जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना,पटियाला, तरनतारन, मोगा, बरनाला, संगरूर व मानसा जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी बुधवार को सबसे अधिक 36.2 डिग्री पारा अबोहर का दर्ज किया गया। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.9 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। यह भी सामान्य के पास बना है। सबसे कम 24.9 डिग्री का न्यूनतम पारा पठानकोट का दर्ज किया गया। अमृतसर का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री, लुधियाना का 32.9 डिग्री, पटियाला का 35.8 डिग्री, पठानकोट का 32.9 डिग्री, फिरोजपुर का 35.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर का न्यूनतम पारा 27.9 डिग्री, लुधियाना का 26.4 डिग्री, पटियाला का 27.2 डिग्री, बठिंडा का 26.6 डिग्री, होशियारपुर का 26.4 डिग्री, फरीदकोट का 28.2 डिग्री, फिरोजपुर का 28.2 डिग्री दर्ज किया गया।

#CityStates #Chandigarh-punjab #Patiala #RainInPunjab #PunjabRainAlert #PunjabWeather #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 08:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rain in Punjab: तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी, जालंधर में देर रात से हो रही बरसात से तापमान गिरा #CityStates #Chandigarh-punjab #Patiala #RainInPunjab #PunjabRainAlert #PunjabWeather #VaranasiLiveNews