New Year 2026: चंडीगढ़ में बरसात के साथ आया नया साल, कांपते लोग बोले-हैप्पी न्यू ईयर; सुखना पर उमड़ी भीड़

चंडीगढ़ में नए साल का स्वागत बरसात से हुआ।इससे पहले 2025 के अंतिम दिन हवाओं ने चंडीगढ़ का मौसम बदल दिया। बुधवार को दिन में आंशिक बादल छाए रहे और ठंडी हवाओं के कारण दिन का तापमान सामान्य से कम रहा। मौसम विभाग ने बुधवार को अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया। सुखना लेक पर नए साल के पहले सूरज को देखने के लिए लोग पहुंचेलेकिन बरसात के कारण ऐसा नहीं हो पाया।कड़ाके की ठंड में गर्म दूध का लंगर भी लगाया गया। हवाओं और कोहरे के कारण चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर दस उड़ानें रद्द कर दी गईं जिनमें पांच आने और पांच जाने वाली फ्लाइट शामिल थीं। इसके अलावा कई उड़ानें लगभग एक घंटे तक देरी से आईं और गईं। मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर में विजिबिलिटी जीरो से 200 मीटर के बीच रही। बुधवार सुबह छह बजे एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 300 मीटर थी, जो दोपहर 12 बजे तक बढ़कर 1000 मीटर हो गई। चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान में बुधवार को पिछले दिन की तुलना में करीब 3.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

#CityStates #Chandigarh #ChandigarhRain #ChandigarhWeather #NewYear2026 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 09:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




New Year 2026: चंडीगढ़ में बरसात के साथ आया नया साल, कांपते लोग बोले-हैप्पी न्यू ईयर; सुखना पर उमड़ी भीड़ #CityStates #Chandigarh #ChandigarhRain #ChandigarhWeather #NewYear2026 #VaranasiLiveNews