पंजाब में बारिश का कहर: अमृतसर में तीन मंजिला इमारत गिरी, सुनाम में छह मजदूरों के आशियाने उजड़े
पंजाब में बरसात का कहर जारी है। बारिश के चलते अजनाला में एक घर की छत गिर गई जिससे परिवार जख्मी हो गया। वहींअमृतसर में सोमवार देर रात बारिश के कारण मजीठ मंडी स्थित तीन मंजिला पुरानी इमारत गिर गई। हालांकि इमारत काफी समय से खाली पड़ी थी और रात होने के कारण बाजार में कोई नहीं था जिस कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बाजार में मलबा गिरा होने के चलते मौके पर पहुंची थाना लोहरी गेट की पुलिस को रास्ता बंद करना पड़ा और इलाके की बिजली भी बंद करवानी पड़ी। मौके पर पहुंचे बिल्डिंग मलिक चेतन ने बताया कि यह उनका पुश्तैनी घर था, लेकिन अब सभी अलग अलग जगह पर शिफ्ट हो गए और ये बिल्डिंग खाली पड़ी थी। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान के गांव सतौज से कुछ दूरी पर स्थित गांव तोलावाल में बारिश ने छह मजदूरों के आशियाने उजाड़ दिए। पाई पाई जोड़ कर बनाए आशियाने पलभर में बर्बाद होते देख परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसके अलावा पठानकोट में एक घर की छत गिर गई। मंगलवार की सुबह तोलावाल के रहने वाले हरदीप सिंह, कर्मजीत सिंह, निक्का सिंह, सतगुरु सिंह, धीरा सिंह और बिंदर सिंह के परिवारों पर बारिश कहर बनकर टूटी। इन सभी मजदूरों के घर साथ-साथ बने हुए थे और घरों के पीछे खेत लगते हैं। लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी भर गया और पानी, घरों की नींव में चला गया। रात को इन्हें कुछ खतरा महसूस हुआ जिससे सभी परिवार चौकन्ने हो गए। सुबह दीवारों में दरारें आने की आवाजें सुनाई दीं और तुरंत ही सभी मजदूर अपने परिवारों समेत घरों से भाग निकले। घरों से निकलते ही इन मजदूरों के घर ढह गए।गांव के सरपंच गुरदीप सिंह और पूर्व सरपंच निर्मल सिंह ने सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए।
#CityStates #Chandigarh-punjab #RainInPunjab #Ajnala #Sunam #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 11:44 IST
पंजाब में बारिश का कहर: अमृतसर में तीन मंजिला इमारत गिरी, सुनाम में छह मजदूरों के आशियाने उजड़े #CityStates #Chandigarh-punjab #RainInPunjab #Ajnala #Sunam #VaranasiLiveNews
