Kangra News: रैहन-भरमाड़ संपर्क सड़क पर गड्ढों की भरमार

रैहन (कांगड़ा)। रैहन को भरमाड़ से जोड़ने वाली संपर्क सड़क जर्जर हालत में है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। यह सड़क दो दर्जनों से अधिक गांवों को जोड़ती है। स्थानीय ग्रामीणों राज सिंह, रजनी शर्मा, अलका शर्मा, राजिंद्र ठाकुर, धर्मवीर कपूर और पंकज हैप्पी ने बताया कि बरसात के दौरान सड़क की हालत बिगड़ गई लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई सुधार नहीं किया गया है। दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने विभाग से मांग की है कि इस सड़क की जल्द मरम्मत करवाई जाए। उधर, लोक निर्माण विभाग उपमंडल रैहन के एसडीओ अमित गुलेरिया ने बताया कि अब मौसम अनुकूल हो गया है। विभाग जल्द ही पैचवर्क का कार्य आरंभ करेगा।

#KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 16:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: रैहन-भरमाड़ संपर्क सड़क पर गड्ढों की भरमार #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews