राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज; सीकर में पारा लुढ़का, 5 नवंबर तक कई जिलों में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में मौसम ने करवट ली है। सोमवार को उदयपुर, जोधपुर, पाली और भीलवाड़ा में हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड का असर बढ़ गया है। वहीं, कुछ जिलों में दिन के समय तापमान बढ़ने से हल्की गर्मी भी महसूस की गई। मौसम विभाग ने आज भीराज्य के कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो दिनों तक कई संभागों में मेघगर्जन, तेज हवाओं और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। जयपुर में सुबह से ही हल्की फुहारों का दौर शुरू हो गया है। (मौसम विभाग ने सुबह 7 बजे जयपुर, सीकर सहित कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की) सोमवार को भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया। वहीं जालोर में करीब 20 मिनट तक बारिश हुई। राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा, लेकिन तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। येलो अलर्ट वाले जिलों में सिरोही, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, राजसमंद, नागौर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, जयपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सीकर शामिल हैं। इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 5 नवंबर तक बारिश जारी रह सकती है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं भी चलेंगी। सीकर-नागौर में तेज ठंड अजमेर: अधिकतम तापमान 32.3°C, न्यूनतम तापमान 13.2°C रहा, अलवर: अधिकतम तापमान 33°Cवन्यूनतम तापमान 14.0°C,जयपुर: अधिकतम तापमान 32.8°C रहा, न्यूनतम तापमान 17.2°C,पिलानी: अधिकतम तापमान 35.3°Cव न्यूनतम15.4°C रहा। सीकरअधिकतम तापमान 32°Cवन्यूनतम तापमान 11.5°C रहा। कोटाअधिकतम तापमान 32.9°Cवन्यूनतम तापमान 18.4°C, चित्तोड़गढ़अधिकतम तापमान 31.9°Cवन्यूनतम तापमान 20.6°C, नागौरअधिकतम तापमान 33.9°Cवन्यूनतम तापमान 11.8°Cदर्ज किया गया। यह भी पढें-Jaipur Accident:बेकाबू डंपर ने मचाई तबाही, 13 लोगों की जान गई; आठ गंभीर, पीएम मोदी ने की मुआवजे की घोषणा
#CityStates #Jaipur #Rajasthan #Sikar #Nagaur #RajasthanWeather #RajasthanRainAlert #UdaipurRainfall #JodhpurRain #BhilwaraHeavyRain #PaliRainfall #RajasthanYellowAlert #WesternDisturbanceRajasthan #ThunderstormInRajasthan #RajasthanColdWeather #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 08:01 IST
राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज; सीकर में पारा लुढ़का, 5 नवंबर तक कई जिलों में बारिश का अलर्ट #CityStates #Jaipur #Rajasthan #Sikar #Nagaur #RajasthanWeather #RajasthanRainAlert #UdaipurRainfall #JodhpurRain #BhilwaraHeavyRain #PaliRainfall #RajasthanYellowAlert #WesternDisturbanceRajasthan #ThunderstormInRajasthan #RajasthanColdWeather #VaranasiLiveNews
